ऐप पर पढ़ें
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई-2023 सत्र से भौतिकी, अप्लाइड स्टैटिसटिक्स, भूगोल और जियो-इंफॉर्मेटिक्स जैसे विषयों में चार नए एमएससी कोर्स शुरू किए गए हैं। इनमें विज्ञान स्नातक एमएससी फिजिक्स और एमएससी जियो-इंफॉर्मेटिक्स में प्रवेश ले सकते हैं। वहीं, भूगोल में स्नातकोत्तर भी जियो-इंफॉर्मेटिक्स में एमएससी कर सकते हैं। जबकि, एमएससी भूगोल में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण छात्र नामांकन ले सकते हैं।
एमएससी एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में सांख्यिकी या गणित के साथ स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में, उत्तीर्ण अभ्यर्थी नामांकन ले सकते हैं। एमएससी जियो-इन्फॉर्मेटिक्स और एमएससी एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स एग्जिट और लेटरल एंट्री विकल्पों के साथ मॉड्यूलर प्रोग्राम हैं।
पीजी सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा क्रमश पहले और दूसरे सेमेस्टर के सफल समापन के बाद प्रदान किए जाएंगे। जियो-इंफॉर्मेटिक्स में स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र और स्नातकोत्तर डिप्लोमा पहले से ही प्रस्तावित हैं। अब, इग्नू ने प्रस्तावित कार्यक्रमों में जियो-इंफॉर्मेटिक्स का स्नातकोत्तर स्तर का कार्यक्रम जोड़ा है।
इसी तरह, एप्लाइड स्टैटिक्स में पीजी डिप्लोमा पहले से ही है।
सभी चार कार्यक्रमों की अवधि दो साल है, जिसे चार साल तक बढ़ाया जा सकता है। इग्नू सभी कार्यक्रमों के लिए डिजिटल और मुद्रित अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराएगा।
इन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी कॉमन प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध है, जिसे इग्नू की वेबसाइट- www.ignou.ac.in पर अपलोड किया गया है। इन चार कार्यक्रमों की जानकारी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, रांची की वेबसाइट http//rcranchi.ignou.ac.in पर भी उपलब्ध है। जुलाई 2023 सत्र के लिए सभी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की ओर से दिए गए लिंक https// ignouadmission. samarth.edu.in के माध्यम से इग्नू प्रवेश पोर्टल पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र, अशोक नगर, रांची से संपर्क किया जा सकता है।