IIM Kashipur Doctoral Programme 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैजेमेंट (IIM) काशीपुर ने ने पीएचडी कोर्सेज के लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। जो उम्मीदवार इकोनॉमिक्स,फाइनेंस, एचआर पब्लिक पॉलिसी समेत कई कोर्सेज में पीएचडी की डिग्री लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.iimkashipur.ac.in पर 31 मार्च 2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकते हैं आवेदन
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री ली हो, वे पीएचडी प्रोग्राम में आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ यह प्रोग्राम 37000 रुपये से 42000 रुपये प्रति माह की फेलोशिप प्रदान करेगा। या कक्षा 12वीं की परीक्षा पूरी करने के बाद उम्मीदवार ने कम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में पांच साल का इंटीग्रेटेड मास्टर डिग्री प्रोग्राम किया हो या कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 4-वर्षीय/8-सेमेस्टर ग्रेजुएशन की डिग्री (B.E./ B.Tech./ B. Arch) ली हो। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आईआईएम काशीपुर की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।
आपको बता दें, आईआईएम काशीपुर की ओर से ये पीएचडी प्रोग्राम 2024 प्रोफेशनल्स के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है। ये एक रेजिडेंटल प्रोग्राम है। जिसमें 27.8 प्रतिशत महिलाओं के लिए 72.2 प्रतिशत पुरुष उम्मीदवारों के लिए सीट आरक्षित हैं। बता दें, ये पीएचडी प्रोग्राम संचार, अर्थशास्त्र, वित्त और लेखा, आईटी और सिस्टम, विपणन, संचालन प्रबंधन और निर्णय विज्ञान, ओबी और मानव संसाधन प्रबंधन, रणनीति,सार्वजनिक नीति में उम्मीदवार कर सकते हैं।
शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF)-2023 रैंकिंग में IIM काशीपुर ने भारत के टॉप 50 मैनेजमेंट संस्थानों/कॉलेजों में 19वीं रैंक हासिल की है।
IIM Kashipur Doctoral Programme 2024: ऐसे करना है आवेदन
पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.iimkashipur.ac.in पर जाना होगा।
इसके बाद “Login/Register” लिंक पर क्लिक करना होगा।
खुद को रजिस्टर्ड करने के बाद दिए गए लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म को खोलें और उसे भरना शुरू करें।
– सभी डिटेल्स भरने के बाद आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।