Home Education & Jobs IIT : आईआईटी 2024 बैच के BTech छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर मिलना शुरू

IIT : आईआईटी 2024 बैच के BTech छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर मिलना शुरू

0
IIT : आईआईटी 2024 बैच के BTech छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर मिलना शुरू

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

आईआईटी आईएसएम में सत्र-2024 बैच के छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो गया है। ओरेकल ने आठ छात्र-छात्राओं को पीपीओ (प्री-प्लेसमेंट ऑफर) दिया है। इनमें मैथ एंड कंप्यूटिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, ईसीई व ईई ब्रांच के छात्रों का चयन किया गया।

जगुआर लैंड रोवर ने भी एक छात्र का ऑफ कैंपस सेलेक्शन की घोषणा की है। जल्द ही अन्य कंपनियों की ओर से भी पीपीओ देने की संभावना है। कई कंपनियों की ओर से थर्ड ईयर के छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप दी जा रही है।

BTech छात्र को मिला 1.18 करोड़ का पैकेज, 12 स्टूडेंट्स को 57-57 लाख रुपये सैलरी के जॉब ऑफर

कई छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विदेशी विवि ने कॉल किया है। 2023 बैच के 76.57 फीसदी यानी 1108 (ऑन कैंपस व ऑफ कैंपस) छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। वहीं आईआईटी आईएसएम के 2014 बैच के माइनिंग मशीनरी इंजीनयिरंग के पूर्ववर्ती छात्र संबीता पारिजा के स्टार्टअप 73 स्ट्रिंग्स ने ब्लैकस्टोन, फिडेलिटी और ब्रॉडहेवन से सीरीज ए फंडिंग जुटाई है।

[ad_2]

Source link