Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeNationalIIT करना चाहते हैं पूर्वी चंपारण के जिला साइंस टॉपर अंकित, गूगल...

IIT करना चाहते हैं पूर्वी चंपारण के जिला साइंस टॉपर अंकित, गूगल है इनको पंसद


रिपोर्ट : नकुल कुमार

पूर्वी चंपारण. प्रतिभा किसी भी पहचान की मोहताज नहीं होती है.उपरोक्त पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है. पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर प्रखंड राजपुर पंचायत के राजपुर गांव के रहने वाले वीरेंद्र पटेल एवं सविता देवी के बेटे अंकित कुमार ने. इन्होंने इंटर विज्ञान संकाय में जिले में सर्वाधिक अंक (462 ) प्राप्त करके अपने परिवार पंचायत एवं जिले का नाम रोशन किया है.

आपके शहर से (पूर्वी चंपारण)

पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण

इन्होंने अपने भविष्य को लेकर अपनी प्लानिंग बताई.जिला साइंस टॉपर अंकित ने अपनी सफलता काश्रेय माता-पिता, मामा राम इकबाल पटेल व शिक्षक केएन सुमनव चंदन सिंह को देते हैं.

पिता करते हैं मजदूरी, मामा ने की पढ़ाई में सहायता

अंकित कुमार के पिता पौधा प्लांट में मजदूरी का काम करते हैं. बड़ी मुश्किल से वे अपने तीन बच्चों का भरण पोषण कर रहे हैं.अंकित से बड़ी बहन ग्रेजुएशन कर रही हैं, तो वही छोटा भाई अभी आठवीं क्लास का छात्र है.अंकित कहते हैं कि उनकी पढ़ाई में उनके मामा राम इकबाल पटेल आर्थिक रूप से सहायता करते हैं.

पहले आईआईटी फिर यूपीएससी करना चाहते हैं अंकित

बातचीत के दौरान अंकित ने बताया कि वह आईआईटी से इंजीनियरिंग करके गूगल में जॉब करना चाहते हैं. गूगल में ही जॉब क्यों इस पर अंकित कहते हैं कि गूगल में पैसा कमा कर वे अपने घर की माली स्थिति सुधारना चाहते हैं. वहीं सरकारी नौकरी के तौर पर अंकित की पहली पसंद यूपीएससी है.

अंकित ने बताया कि जिला साइंस टॉपर बनने पर वो खुद पर गर्व महसूस करते हैं.कहते हैं कि जिला टॉपर बनने पर परिवार, आस-पड़ोस, गांव में खुशी का माहौल है.अंकित अपने पंचायत के पहले ऐसे टॉपर हैं जिन्होंने जिला टॉप किया है.वही अंकित के पिता वीरेंद्र पटेल कहते हैं कि वे काफी खुश हैं.फिलहाल वो पौधा प्लांट में मजदूरी करके जैसे-तैसे अपने तीन बच्चों का परवरिश कर रहे हैं.आगे भी उनकी पूरी मदद करते रहेंगे.

Tags: Bihar News, Champaran news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments