आईआईटी आईएसएम धनबाद के वर्ष 2023 बैच के छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट का पहला चरण खत्म हो गया है। एक दिसंबर से शुरू हुए पहले चरण में 540 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों ने नौकरी का ऑफर दिया। दिसंबर (फर्स्ट फेज) में हुए कैंपस प्लेसमेंट में देश-विदेश की 82 कंपनियां आईं। पीपीओ समेत अब तक कुल प्लेसमेंट की बात करें तो यह आंकड़ा 809 तक पहुंच चुका है। विभिन्न कंपनियों ने 842 ऑफर दिया है। इनमें पीपीओ ऑफर 234 में से 199 ने जॉब स्वीकार किया। वहीं भारत सरकार ने 3, पीएसयू में 29 व प्राइवेट सेक्टर में 578 हैं।
जानकारों का कहना है कि अब तक आई कंपनियों में सबसे अधिक पे पैकेज एक्सेंचर जापान ने 52.04 लाख रुपए सालाना दिया है। न्यूजरा टेकलैब ने 43 लाख सीटीसी के साथ उच्चतम घरेलू पैकेज की पेशकश की है। अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो औसत और मध्यम पैकेज क्रमशः लगभग 17.07 लाख सालाना व 14.24 लाख सालाना है। बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं कंपनियों की पहली पसंद बने हुए हैं। अब तक सीएसई के 66 छात्रों, ईसीई के 58 व ईई के 53 छात्रों को जॉब ऑफर मिला है।
आईआईटी बीएचयू के छात्र को मिला 1.20 करोड़ का पैकेज
इन ब्रांच के छात्रों को जॉब ऑफर
बीटेक: सीएसई 66, ईसीई 58, ईई 53, मैकेनिकल 48, पेट्रोलियम 51, माइनिंग 39, केमिकल 17, सिविल 15, इनवॉयरमेंट 13, माइनिंग मशीनरी 13, ईपी 8, मिनरल 11, डुएल डिग्री सीएसई 9, एमटेक सीएसई 13, एमटेक मैकेनिकल 18, एमटेक ईसीई 07, एमटेक ईई 07, एमबीए 13, एमएससी टेक अप्लाइड जियोलॉजी 14, इंट्रीग्रेटेड एमटेक मैथ एंड कंप्यूटिंग 13