IIT Placement Drive 2022-23: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IITD) के छात्रों को इस साल प्लेसमेंट के पहले फेज में 1,300 से अधिक नौकरी के ऑफर मिले हैं। 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चले इस फेज के दौरान 1,150 से अधिक छात्रों का सिलेक्शन हुआ है।
बता दें, इन नौकरी के ऑफर्स में प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) से 260 और करीब 30 इंटरनेशनल ऑफर भी शामिल हैं। प्लेसमेंट सीजन मई 2023 के अंत तक जारी रहेगा। आईआईटी दिल्ली के डेटा से पता चलता है कि यूनिक सिलेक्शन की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। संस्थान के छात्रों को 15 इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन से 30 से अधिक इंटरनेशनल ऑफर भी प्राप्त हुए। जिन उम्मीदवारों का सिलेक्शन इन नौकरियों के लिए हुआ है, वह संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ताइवान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, नीदरलैंड, जापान और हांगकांग जैसे देशों में काम करेंगे।
वहीं 10 छात्रों ने संस्थान की डेफर्ड प्लेसमेंट फैसिलिटी (deferred placement facility) का ऑप्शन चुना है। यह सुविधा उन छात्रों के लिए है जो ग्रेजुएशन के बाद स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। जो उम्मीदवार डेफर्ड प्लेसमेंट ऑप्शन चुनते हैं, वे इस ऑप्शन को चुनने के बाद दो साल के भीतर एक बार प्लेसमेंट सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
आईआईटी दिल्ली में करियर सर्विसेज के कार्यालय के प्रमुख, डॉ. अनिष्या ओबराई मदान ने कहा कि “कोर सेक्टर और एनालिटिक्स डोमेन की कंपनियों ने इस साल बड़ी संख्या में भर्ती की है। अधिकांश छात्रों ने अपने टेक्निकल कोर में नौकरियों का ऑप्शन चुना है।” उन्होंने कहा कि आईटी और एनालिटिक्स कंप्यूटर साइंस, गणित और कंप्यूटिंग जैसे कुछ विभागों के लिए महत्वपूर्ण हैं, और कहा कि “‘फाइनेंस’ ट्रैक के तहत पंजीकृत कई कंपनियां फिनटेक (Fintech) भूमिकाओं के लिए भर्ती कर रही हैं।”
अब तक, 500 से अधिक ऑर्गेनाइजेशन ने 1000 से अधिक जॉब प्रोफाइल की पेशकश करते हुए, IITD से छात्रों को नियुक्त करने के लिए पंजीकरण कराया है। बता दें, देशभर के IIT ने इस साल सबसे ज्यादा पैकेज का रिकॉर्ड तोड़ा है।
IIT में छात्रों को मिला 2.4 से 4 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी में हाईएस्ट इंटरनेशनल ऑफर 2.4 करोड़ रहा। जो संस्थान के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक पैकेज वाला सैलरी ऑफर है। ये ऑफ बीटेक के एक छात्र को मिला है। वहीं IIT दिल्ली, बॉम्बे और कानपुर के तीन छात्रों को 4 करोड़ रुपये की नौकरी का ऑफर मिला है, जो अब तक की सबसे अधिक सैलरी वाला ऑफर है।