
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
गुरुग्राम के रहने वाले शिवांश नायर ने जेईई मेन सत्र-1 जनवरी परीक्षा में पूरे 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। देश के 23 टॉपरों में से एक शिवांश आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं। उन्होंने कक्षा 9वीं के दौरान ही विद्यामंदिर क्लासेज में दाखिला लेकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी शुरू कर दी थी। अपनी कामयाबी को लेकर शिवांश ने कहा, ‘हालांकि तैयारी को बेहतर करने के लिए कोचिंग काफी अहम रहती है, लेकिन मुझे लगता है कि शिक्षकों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। मेरा जेईई मेन परीक्षा में 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल करना उनकी कोशिशों और उनके मुझ पर विश्वास के कारण ही संभव हुआ है।’
छोटी उम्र से ही इंजीनियरिंग में दिलचस्पी रखने वाले शिवांश को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स काफी पसंद है। उनके माता-पिता ने उन्हें इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। उनके माता-पिता दोनों कामकाजी पेशेवर हैं। उनके माता-पिता ने उन्हें सिखाया कि बेस्ट रिजल्ट पर ध्यान देने की बजाय बेस्ट देने पर फोकस करना चाहिए।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शिवांश ने कक्षा 11 और 12 में जेईई की तैयारी के लिए खुद को और अधिक समर्पित किया। तैयारी के शुरुआती दिनों के दौरान उन्होंने सिलेबस को पूरा करने और पिछले वर्षों के टेस्ट पेपर को हल करने पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि वह कोचिंग क्लास में पढ़ाई गई चीजों का नोट्स बनाते थे और घर पर उन्हें रिवाइज करते थे। साथ ही, वह रोजाना कक्षा में पढ़ाए गए विषयों से प्रश्न हल करते थे।
इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा देने जा रहे शिवांश ने कहा कि उन्होंने बोर्ड परीक्षा के लिए कभी पढ़ाई नहीं की। जब उनकी प्री-बोर्ड परीक्षा अच्छी हुई तो उन्हें आगे के बोर्ड की चिंता नहीं रही और उनका पूरा ध्यान जेईई पर था।
शिवांश अपने स्कोर को और बेहतर बनाने के लिए जेईई मेन सत्र 2 (अप्रैल) में भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘अभी, मेरे 100 परसेंटाइल हैं लेकिन मेरे 295 अंक हैं। इसलिए अगर मुझे अगले सत्र में 300 में से 300 अंक मिलते हैं, तो यह अच्छा रहेगा।’
उन्होंने खाली समय में शतरंज खेलना शुरू किया है। किताब पढ़ने के शौकीन हैं।
[ad_2]
Source link