Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalIIT, DTU को टक्कर देता है यह इंजीनियरिंग कॉलेज, लड़कियों के लिए...

IIT, DTU को टक्कर देता है यह इंजीनियरिंग कॉलेज, लड़कियों के लिए है बेस्ट!


B.Tech College Placement: अधिकांश बच्चों की ख्वाहिश होती है कि 12वीं के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके लाइफ में सेट हो जाएं. लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब IIT जैसे कॉलेज में एडमिशन मिले. इसके लिए जेईई मेन की परीक्षा में अच्छा स्कोर करना होता है. इसके बिना IIT कॉलेज में पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं हो सकता है. लोग IIT कॉलेज से इंजीनियरिंग इसलिए करते हैं ताकि प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल सकें. इसके लिए लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं. इसके बावजूद कई ऐसे लोग हैं, जिनका जेईई मेन में अच्छा स्कोर नहीं कर पाते हैं. लेकिन इससे चिंता करने की कोई बात नहीं है. आज एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बीटेक करने के लिए लड़कियों की पहली पसंद वाली कॉलेज भी मानी जाती है. यहां से पढ़ाई करने पर प्लेसमेंट के जरिए 82 लाख रुपये की सैलरी वाली नौकरी भी मिल सकती है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

भारत की है पहली महिला इंजीनियरिंग कॉलेज
इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन (IGDTUW) की स्थापना सन् 1998 में की गई थी. यह भारत की पहली महिला इंजीनियरिंग कॉलेज भी है. IGDTUW में इंजीनियरिंग की चार ब्रांच हैं. इनमें कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फील्ड में बीबीए और बीटेक, एमटेक और पीएचडी कोर्सेज की पढ़ाई होती है. इसके अलावा विश्वविद्यालय बैचलर्स ऑफ आर्किटेक्चर (बी.आर्क.) में 5 साल कोर्स और एम. प्लान (शहरी नियोजन) में 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स भी ऑफर करता है.

अच्छी सैलरी पैकेज वाली मिलती है नौकरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ष 2023 में IGDTUW में 82.92% लोगों को प्लेसमेंट के जरिए नौकरी मिली है. प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 367 छात्रों ने भाग लिया और उनमें से 330 को नौकरी मिली. लगभग 100 रिक्रूटर कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया था और लगभग 780 ऑफर दिए, जिसमें 444 रेगुलर ऑफर शामिल थे. IGDTUW में सबसे अधिक 82 लाख रुपये सालाना पैकेज वाली नौकरी मिली थी और इस कॉलेज का औसत पैकेज 26.11 लाख रुपये सालाना था. लगभग 51 छात्रों को 40 लाख रुपये से अधिक का सालाना पैकेज वाली नौकरी ऑफर किया गया था. वर्ष 2023 IGDTUW ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्लेसमेंट के दौरान, 349 छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर मिले थे. IGDTUW द्वारा दिया जाने वाला अधिकतम वजीफा 1.60 लाख रुपये प्रति माह था और औसत वजीफा 81.7 हजार रुपये था.

प्लेसमेंट के लिए आती हैं टॉप कंपनियां
आईजीडीटीयूडब्ल्यू के पास वर्ल्ड क्लास बेसिक स्ट्रक्चर है. यहां के छात्रों को आवास सुविधाओं, वाई-फाई सुविधा, बेस्ट लेबोरेटरी, बड़ी कक्षाएं और एक सेंट्रल लाइब्रेरी सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मिलती है. इस कॉलेज में दुनिया भर के टॉप कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं. इन टॉप कंपनियों में मोटरक्यू, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब, गूगल, ट्विलियो, इंटुइट, रिपलिंग कंपनी, वीएमवेयर और अमेज़ॅन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें…
बीपीएससी ने 32वीं ज्यूडिशियल भर्ती में किया अहम बदलाव, इस कैटेगरी की सीटों की संख्या घटाई
10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट के लिए नौकरी की भरमार, हाथ से न जानें दें ये मौका

Tags: IIT



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments