[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
IIT Indore Recruitment 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदौर ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आईआईटी इंदौर की इस वैकेंसी में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आईआईटी इंदौर की ऑफिशियल वेबसाइट iiti.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईआईटी इंदौर के इस भर्ती अभियान में कुल 34 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आगे आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य डिटेल्स पढ़ें।
आवेदन योग्यता :
आईआईटी इंदौर असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रथम श्रेणी से पीएचडी डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता रखना जरूरी है। अभ्यर्थियों को एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।
आयु सीमा – अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए।
वेतनमान :
असिस्टैंट प्रोफेसर ग्रेड-I पद पर चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम वेतन 1,01,500/- वहीं असिस्टैंट प्रोफेसर ग्रेड-II पद के लिए ₹70,900/- रुपए मिलेंगे।
इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को डीए, एचआरए और यात्रा भत्ता अलग सरकार के नियमानुसार से दिया जाएगा। जो भी भत्ता सरकार की ओर से इंदौर देय होगा वह मिलेगा।
चयन प्रक्रिया :
संस्थान अभ्यर्थियों को निर्धारित मानक के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। सिर्फ शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में दिए ईमेल के जरिए संपर्क किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा उन्हें अपने साथ ओरिजिनल दस्तावेज लेकर जाना होगा।
[ad_2]
Source link