ऐप पर पढ़ें
JAM 2023 Result: आईआईटी ने जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर (जैम) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी jam.iitg.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इससे पहले आईआईटी गुवाहाटी ने जैम की आंसर-की जारी की थी जिस पर 24 फरवरी से 23 फरवरी के बीच आपत्तियां मांगी गई थीं। परीक्षार्थी ईमेल आईडी, एनरोमेंट आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
जैम एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) है जो कि आईआईटी संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज की 3000 से ज्यादा सीटों पर पर दाखिले के लिए 7 विषयों में (बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, ज्योलॉजी, मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स, मैथमेटिक्स, फिजिक्स) आयोजित होता है।
देश के एनआईटी, आईआईएससी, डीआईएटी, आईआईईएसटी, आईआईएसईआर पुणे, आईआईएसईआर भोपाल, आईआईपीई, जेएनसीएएसआर, एसएलआईईटी समेत केंद्रीय वित्त पोषित संस्थानों की 2300 से ज्यादा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज सीटों पर भी दाखिले में इसका स्कोर इस्तेमाल होता है।