Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsIIT Job Offer: आईआईटी के 1300 से ज्यादा छात्रों को मिला प्लेसमेंट

IIT Job Offer: आईआईटी के 1300 से ज्यादा छात्रों को मिला प्लेसमेंट


ऐप पर पढ़ें

देश के प्रमुख प्रद्यौगिकी संस्थान आईआईटी दिल्ली के 1300 से ज्यादा छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिला है। इनमे से 1150 छात्रों को पहले चरण में ही चयनित होने का मौका मिला है। सत्र 2022-23 में आईआईटी को बीते पांच वर्ष में रिकार्ड प्रस्ताव छात्रों को मिले हैं। देश के साथ-साथ विदेश के संस्थानों ने भी आईआईटी छात्रों को प्रस्ताव दिए हैं। 

15 दिसंबर तक यह सबसे ज्यादा मिलने वाले प्रस्ताव हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले आईआईटी में इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट दस फीसदी ज्यादा है और यह बीते पांच वर्षों का रिकार्ड है। तीस अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव भी छात्रों को अलग-अलग संस्थाओं से मिले हैं। 260 से ज्यादा छात्रों को प्री प्लेसमेंट के प्रस्ताव मिले हैं। तीस से ज्यादा छात्रों को हांगकांग, जापान, नीदरलैंड, सिंगापुर, दक्षिणकोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों से नौकरी का प्रस्ताव मिला है। संस्थान के दस छात्रों ने डिफर्ड प्लेसमेंट सुविधा का लाभ लिया। ये ऐसे छात्र हैं जो स्नातक के बाद स्टार्ट अप शुरू करना चाहते हैं। इस विकल्प का लाभ उठाने वाले छात्र दो साल के अंदर एक बार प्लेसमेंट की सुविधा ले सकते हैं। यह प्लेसमेंट मई तक जारी रहेगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments