[ad_1]
नई दिल्ली (IIT Kanpur BTech Seats Matrix). 12वीं के बाद बीटेक में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स आईआईटी कानपुर में एडमिशन ले सकते हैं. आईआईटी कानपुर देश के टॉप बीटेक संस्थानों में से एक है. आईआईटी कानपुर में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 में टॉप रैंक होना जरूरी है. आईआईटी कानपुर में बीटेक प्रोग्राम के लिए सीटों की संख्या स्पेशलाइजेशन और कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग होती है.
आईआईटी कानपुर बीटेक सीट मैट्रिक्स
कुल बीटेक सीटें: आईआईटी कानपुर में बीटेक प्रोग्राम के लिए लगभग 929 सीटें उपलब्ध हैं (2024 डेटा के अनुसार).
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 192 सीटें (सबसे अधिक)
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE): 136 सीटें
सिविल इंजीनियरिंग: 129 सीटें
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग: 63 सीटें
अन्य: मटीरियल्स साइंस, डेटा साइंस आदि में भी सीटें उपलब्ध हैं.
आईआईटी कानपुर में एडमिशन कैसे मिलेगा?
आईआईटी कानपुर के बीटेक कोर्स में एडमिशन जेईई एडवांस्ड रैंक के आधार पर होगा. सिर्फ इतना ही नहीं, आईआईटी कानपुर में बीटेक की सीट सिक्योर करने के लिए जोसा काउंसलिंग में शामिल होना भी जरूरी है. जोसा काउंसलिंग में कट-ऑफ रैंक हर साल बदलती है. यह कटऑफ सीटों की संख्या, आवेदकों की संख्या और पेपर की कठिनाई पर निर्भर करती है. 2024 के जोसा कट-ऑफ (राउंड 1 और अंतिम राउंड) के आधार पर अनुमानित रैंक नीचे दी गई है:
सामान्य (General): 248 (अंतिम राउंड, 2024)
OBC: 129 (अंतिम राउंड, 2024)
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग:
सामान्य: 1300 (लगभग, अंतिम राउंड)
सामान्य: 2800-3000
सिविल इंजीनियरिंग:
सामान्य: 6000-7000
सामान्य: 4000-5000
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग:
सामान्य: 4000-4500
सामान्य: 8000-10000
आईआईटी में एडमिशन के लिए पात्रता
आईआईटी कानपुर की फीस
हॉस्टल समेत फीस: आईआईटी कानपुर का फीस स्ट्रक्चर सेमेस्टर-वार और श्रेणी-वार अलग होता है.
सामान्य/OBC/EWS: लगभग 8.39 लाख रुपये से 9.45 लाख रुपये
प्रति सेमेस्टर शैक्षणिक फीस: 1,13,500 रुपये
SC/ST: ट्यूशन फीस माफ, लेकिन अन्य शुल्क लागू
कुल 4 साल: 1.5-2 लाख रुपये (अनुमानित)
प्रति सेमेस्टर हॉस्टल फीस: 15,390 रुपये (2024-25 के अनुसार. इसमें रेंट, पानी और मेस शुल्क भी शामिल है.
मेस शुल्क: अलग से लिया जाता है, जो लगभग 13,000-28,000 रुपये प्रति सेमेस्टर हो सकता है.
सामान्य/OBC/EWS: लगभग 10 लाख रुपये (शैक्षणिक + हॉस्टल + मेस)
SC/ST: लगभग 2-3 लाख रुपये (ट्यूशन माफ, केवल हॉस्टल और अन्य शुल्क)
सबसे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र (पारिवारिक आय < 1 लाख/वर्ष): 100% ट्यूशन फीस माफी
मेरिट-कम-मीन्स (MCM) स्कॉलरशिप और अन्य सरकारी योजनाएं उपलब्ध.
यह भी पढ़ें- NEET UG में एक जैसे अंक होने पर कौन बनेगा टॉपर? रिजल्ट से पहले जानें जरूरी बात
[ad_2]
Source link