IIT Madras: अक्सर देखा गया है कि 12वीं पास करने के बाद लोगों को IIT से पढ़ाई करने का सपना देखते हैं. लेकिन इसके लिए JEE Main 2023 की परीक्षा को पास करना होता है. अगर JEE Main 2023 को क्लियर नहीं कर पाएं हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं हैं. बिना इसके भी आप IIT से पढ़ाई कर सकते हैं. ऐसे ही एक कोर्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने सेंटर फॉर आउटरीच एंड डिजिटल एजुकेशन के तहत शुरू किया है. इसके लिए आवेदन भी मांगे गए हैं. ये एक्जीक्यूटिव एजुकेशन कोर्स छह महीने के लिए हैं और उन लोगों के लिए है, जो अपने वर्तमान प्रोफाइल को अपस्किल करना चाहते हैं.
इन कोर्सों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जून है और प्रोग्राम 1 जुलाई से शुरू हो रहा है. यह प्रोग्राम देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचने के लिए ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. निर्माण प्रौद्योगिकी और प्रबंधन, ईमोबिलिटी और इलेक्ट्रिक वाहन इंजीनियरिंग, सामरिक निर्णय लेने के लिए संचालन और आपूर्ति श्रृंखला विश्लेषिकी, प्रैक्टिसिंग इंजीनियरों से क्वांटम कंप्यूटिंग और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जो इन छह महीनों के एक्जीक्यूटिव एजुकेशन कोर्सों में शामिल हैं.
इन ऑनलाइन कोर्सों में ऑनलाइन लेक्चरर के अलावा प्रोफेशनल्स और साप्ताहिक असाइनमेंट के साथ लाइव बातचीत भी शामिल है. ईमोबिलिटी और इलेक्ट्रिक वाहन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों और संबंधित प्रौद्योगिकी के बुनियादी विचारों और व्यावहारिक उपयोगों को प्रस्तुत करने के लिए बनाया गया था. सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद 29 अप्रैल को पहले बैच को प्रोग्राम समापन सर्टिफिकेट वितरित किया गया जबकि दूसरा चल रहा है और तीसरे बैच के लिए पंजीकरण अब ओपेन है.
रणनीतिक निर्णय लेने के प्रोग्राम के लिए क्वांटम कम्प्यूटिंग प्रोग्राम और सप्लाई चेन एनालिटिक्स जैसे पाठ्यक्रम अपने निर्णयों को साबित करने के लिए आवश्यक व्यावहारिक अवधारणाओं को पेश करते हैं. एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग कोर्स करने से काम करने वाले इंजीनियर उन बुनियादी विचारों के बारे में जान सकते हैं, जो विभिन्न एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग मेथडोलॉजी का समर्थन करते हैं और साथ ही साथ कैसे एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजीज की व्यावसायिक व्यवहार्यता को बढ़ावा देने के लिए अर्जित ज्ञान का उपयोग किया जाता है जो वर्तमान में मार्किेट में हैं.
ये भी पढ़ें…
एसएसबी में कांस्टेबल की कितनी होती है सैलरी, क्या-क्या है सुविधाएं?
भारतीय सेना ने जारी किया अग्निवीर का रिजल्ट, यहां देखें कट ऑफ मार्क्स
.
Tags: IIT, IIT Madras, Jee main
FIRST PUBLISHED : May 21, 2023, 10:40 IST