ऐप पर पढ़ें
आईआईटी पटना में 2024 बैच के लिए प्लेसमेंट के पहले चरण की शुरुआत हो गई है। इसमें 147 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) सहित पूर्णकालिक ऑफर मिले हैं।
आईआईटी पटना के वर्तमान प्लेसमेंट सीजन 2023-24 के पहले सत्र में 22.23 लाख औसत पैकेज का ऑफर मिला है। इनमें 32 ऑफर 30 लाख से अधिक सीटीसी के हैं। बीटेक, कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग (सीएसई) ब्रांच में 75 से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हो गया है, जिसका औसत सीटीसी 27.60 लाख है।
आईआईटी पटना में चल रहे पहले चरण प्लेसमेंट में 65 से अधिक कंपनियों की सक्रिय भागीदारी रही। सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डिजिटल कॉनसलटेंट, बिजनेस कंसल्टेंट, आईटी सुरक्षा इंजीनियर, प्रोडक्ट इंजीनियर, अनुसंधान इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर और विश्लेषक जैसे जॉब की पेशकश छात्रों को की गई है। जिन प्रमुख कंपनियों ने जॉब आफर किया है उसमें में एटलेसियन, गूगल, मीडिया.नेट और स्प्रिंकलर जैसी बहुराष्ट्रीय कॉम्पनियां भी शामिल हैं। जेडएस एसोसिएट्स (13 ऑफर), टाइगर एनालिटिक्स (12 ऑफर), और ब्रैन एंटरप्राइजेज (10 ऑफर) ऑफर की संख्या के मामले में शीर्ष नियोक्ता हैं। इसके अलावा प्लेसमेंट ड्राइव में चार प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फर्फ एक्सेंचर जापान, सनटोरी होल्डिंग्स, निटेर्रा और मनी फॉरवर्ड की सक्रिय भागीदारी भी देखी गई। इस प्लेसमेंट सत्र में दो प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सीडॉट (03 ऑफर) और बीपीसीएल (09 ऑफर), ने भी प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लेकर छात्रों को अवसर दिया ।
आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने कहा कि हमारे छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ प्लेसमेंट अधिकारी कृपा शंकर सिंह ने बताया कि बीटेक, एमटेक, एमएससी जैसी विभिन्न संकायों के छात्र प्लेसमेंट सीजन में भाग ले रहे हैं। आईटी और सॉफ्टवेयर सहित विभिन्न क्षेत्रों के कॉरपोरेट्स की मजबूत भागीदारी देखी है। पहले चरण में 10 कंपनियों ने पहली बार भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया है।