ऐप पर पढ़ें
IITD Recruitment 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने टेक्निकल असिस्टैंट, जूनियर टेक्निकल ऑफिसर व अन्य पदों की कुल 66 रिक्तियों को भरने के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आईआईटी दिल्ली की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, इच्छुक अभ्यर्थी 12 मई 2023 तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट home.iitd.ac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले इस भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई 2023 थी।
रिक्तियों का ब्योरा:
आईआईटी दिल्ली के इस भर्ती अभियान में कुल 66 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें से 30 पद टेक्निकल असिस्टैंट, 18 पद जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, 14 पद टेक्निकल ऑफिसर और 3 पद जूनियर सुप्रीटेंडेंट (Hospitality) और एक पद मेडिकल ऑफिसर का है।
आईआईटी दिल्ली भर्ती आवेदन शुल्क-
ग्रुप ए पदों के ललिए आवेदन शुल्क 500 रुपए और ग्रुप बी व सी पदों के लिए 200 रुपए है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि अप्लाई करने से पहले आवेदन योग्यता, आयु सीमा आदि की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन/विज्ञापन जरूर देख लें।
IITD भर्ती में ऐसे करें आवेदन:
आईआईटी दिल्ली में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट home.iitd.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।