Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeNationalIMD Rain Alert: दिल्ली से लेकर UP-बिहार तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट,...

IMD Rain Alert: दिल्ली से लेकर UP-बिहार तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट, पंजाब-हरियाणा में भी बरसेंगे बादल


ऐप पर पढ़ें

Rain Alert: तपती गर्मी और सूखे का संकट झेल रहे बिहार के किसानों को राहत मिल सकती है। बिहार, झारखंड और ओडिशा में मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के लिए भी अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश का अनुमान है। आईएमडी ने 31 जुलाई को जारी अपनी रिपोर्ट में देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले पांच दिनों तक हल्की से भारी बारिश का अनुमान लगाया है। आइए आज की रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।

मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है, ‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई से लेकर चार अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान में भी 2 अगस्त तक बादल बरसने के आसार हैं। उत्तरखांड की बात करें तो यहां एक से चार अगस्त के दौरन भारी बारिश की संभावना है।’ आईएमडी ने अपनी रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में 2-3 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर अगले पांच दिनों तक बादल बरसे के आसार हैं।

बिहार में करवट लेगा मॉनसून

बिहार के किसान मॉनसून की बेरुखी से परेशान हैं। पूरे प्रदेश में सूखे का संकट मंडरा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार, झारखंड और ओडिशा में 32 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिम बंगाल में भी 2 अगस्त तक बादल के बरसने की संभावना है। सिक्किम में तीन अगस्त को बारिश हो सकती है। 

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अभी बारिश होती रहेगी। अगले पांच दिनों के दौरान अलग-अलग जगहों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, आईएमडी ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंज, मजिरोम और त्रिपुरा में 1 से 3 अगस्त तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। 

राजस्थान के कुछ हिस्सों में हुई भारी बारिश

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई। शनिवार सुबह 8.30 बजे से रविवार सुबह 8.30 बजे के बीच सीकर के दांतारामगढ़ में सबसे ज्यादा 17 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि नवलगढ़ में 10 सेंटीमीटर पानी बरसा। बामनवास (सवाई माधोपुर) और उदयपुरवाटी (झुंझुनू) में 10-10 सेंटीमीटर, श्रीमाधोपुर (सीकर) में नौ सेंटीमीटर, चोमू (जयपुर) और हनुमानगढ़ में सात सेंटीमीटर और अन्य जगहों पर एक से छह सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments