
[ad_1]
इमरान बोले- शायद मैं फिर न मुखातिब हो पाऊं
वीडियो में इमरान कह रहे हैं, ‘मेरे पाकिस्तानियों, जब तक मेरे ये अल्फाज आप तक पहुंचेंगे, मुझे एक नाजायज केस में जेल के अंदर बंद कर दिया जाएगा। इससे आपको एक चीज पता लग जानी चाहिए कि पाकिस्तान में मौलिक अधिकार हैं जो संविधान से मिले हैं, वो खत्म हो गए हैं और सरकार दफन हो चुकी है। हो सकता है कि इसके बाद मुझे कभी आपसे मुखातिब होने का मौका न मिले इसलिए मैं आपसे दो तीन बातें करना चाहता हूं।’ इमरान ने कहा, ‘पाकिस्तान की कौम मुझे 50 साल से जानती है और पब्लिक में 50 साल से हूं। न तो मैंने पाकिस्तान के संविधान के खिलाफ कुछ कहा और न ही कोई कानून तोड़ा। मैं जब से सियासत में आया तब से ही कोशिश रही कि मैं संविधान में रहकर काम करूं।’
शहबाज सरकार चोरों का टोला
इमरान ने आगे कहा, ‘आज जो कुछ हो रहा है वह इसलिए नहीं हो रहा है कि मैंने कोई कानून तोड़ा है। यह इसलिए किया जा रहा है कि ये चाहते हैं कि मैं हकीकी आजादी की तहरीक से पीछे हटूं। ये चोरों का टोला, इंपोर्टेड हुकूमत जो हमारे ऊपर थोपी गई है, वो चाहते हैं कि मैं उन्हें कबूल कर लूं। मैं आज आप सबसे अपील कर रहा हूं कि आपको अपनी हकीकी आजादी के लिए निकलना पड़ेगा।’ इसके बाद इमरान ने कहा, ‘कभी किसी कौम को आजादी प्लेट में सजाकर नहीं दी जाती है। उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है, जेहाद करना पड़ता है तभी अल्लाह उस कौम को आजादी का तोहफा देता है। समय आ गया है कि आप सब अपनी आजादी के लिए निकलें।’
हाई कोर्ट के जज गिरफ्तारी से नाराज
इमरान की इस गिरफ्तारी से जहां हाई कोर्ट के जज खासे नाराज हैं तो वहीं शहबाज सरकार कुछ और ही कह रही है। पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कहा है कि इमरान कई बार नोटिस देने के बाद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। पाकिस्तान की मीडिया ने इस पूरे घटनाक्रम को चौंकाने वाला करार दिया है। इमरान को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया है। इस्लामाबाद पुलिस की तरफ से आईजी अकबर नासिर के हवाले से कहा गया है कि इमरान ने एक रियल एस्टेट कंपनी में कई अरब रुपयों की हेराफेरी की है। पार्टी को डर है कि इमरान को किसी अज्ञात जगह पर ले जाया जायेगा।
[ad_2]
Source link