
[ad_1]
India A vs England Lions: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 20 जून से आगाज हो रहा है, लेकिन इस सीरीज से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में पहले दिन की केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए शानदार शतक जड़ दिया है.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इस टेस्ट मैच में भारत ए के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए. हालांकि जायसवाल जल्दी आउट हो गए हैं, लेकिन केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया है. उन्होंने 151 गेंदों पर शतक जड़ है.
इससे पहले भी टेस्ट में ओपनिंग कर चुके हैं केएल राहुल
बता दें कि जब टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. तब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 2 मैचों में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया की ओपनिंग की थी. दरअसल रोहित शर्मा पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. जबकि आखिरी मैच की प्लेइंग 11 से उन्होंने खुद को बाहर कर लिया था. तब वक्त केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था.
[ad_2]
Source link