न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के बाद न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है। वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज एडम मिल्ने ने इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड की टीम को भारत का दौरा करना है। इस दौरे पर से भी एडम मिल्ने बाहर हो चुके हैं।
क्यों बाहर हुए मिल्ने
एडम मिल्ने पर्याप्त तैयारी नहीं कर पाने के कारण भारत और पाकिस्तान के सीमित ओवरों के दौरे से हट गए हैं। एडम मिल्ने के हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बावजूद भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेले थे लेकिन इसके बाद वह दिसंबर में फोर्ड ट्रॉफी के दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। वह इसके बाद वेलिंगटन फायरबर्ड्स की तरफ से सुपर स्मैश के पहले दो मैचों में खेले लेकिन पाकिस्तान और भारत के 16 दिवसीय दौरे में छह वनडे खेलने को बड़ा जोखिम माना गया। इसके बाद आपसी सहमति से मिल्ने की जगह तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया जो टेस्ट टीम के साथ अभी पाकिस्तान में हैं।
न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गैविन लार्सन ने कहा यह फैसला करना आसान नहीं था। उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान में कहा,‘‘एडम ने हमें अपनी चिंताओं से स्पष्ट तौर पर अवगत कराया। उससे बात करने के बाद हम ने सहमति जताई के लगातार तीन मैचों की दो एकदिवसीय श्रृंखलाओं में खेलने के लिए उनकी तैयारियां पर्याप्त नहीं हैं। हम उनकी ईमानदारी की सराहना करते हैं।’’ वनडे श्रृंखला में खेलने वाले खिलाड़ी चार जनवरी को पाकिस्तान रवाना होंगे। भारत के खिलाफ तीन एक दिवसीय और इतनी ही टी20 मैचों की सीरीज 18 जनवरी से शुरू होगी।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
- पहला वनडे – 09 जनवरी
- दूसरा वनडे – 11 जनवरी
- तीसरा वनडे – 13 जनवरी
भारत बनाम न्यूजीलैंड
- पहला वनडे – 18 जनवरी
- दूसरा वनडे – 21 जनवरी
- तीसरा वनडे – 24 जनवरी
- पहला टी20- 27 जनवरी
- दूसरा टी20 – 29 जनवरी
- तीसरा टी20 – 01 फरवरी