Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeSportsIND vs AFG : कहीं बारिश ना बिगाड़ दे दूसरे T20 मैच...

IND vs AFG : कहीं बारिश ना बिगाड़ दे दूसरे T20 मैच का मजा, यहां जानें कैसा रहेगा इंदौर का मौसम


नई दिल्ली:

IND vs AFG Weather Update : भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होलकुल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी, क्योंकि मोहाली में खेले गए पहले टी-20 को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया था. ऐसे में फैंस चांहेगे कि 14 जनवरी को इंदौर का मौसम बिलकुल साफ रहे, ताकि भारत-अफगानिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा सके. तो आइए इस आर्टिकल में आपको वेदर फॉरकास्ट के बारे में बताते हैं…

कैसा रहेगा इंदौर का मौसम?

भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. अब 14 जनवरी के इंदौर के मौसम की बात करें, तो बारिश की संभावना तो है, मगर बहुत कम. जी हां, वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, 4% चांस है कि रविवार को इंदौर में बारिश होगी. तापमान 27 से 11 डिग्री तक रह सकता है. हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकता है. ह्यूमिडिटी 54%-64% तक रह सकती है. हालांकि, गौर करने वाली बात है कि भले ही बारिश ना हो, लेकिन खिलाड़ियों को ठंड परेशान कर सकती है. असल में, इस वक्त उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

IND vs AFG Head to Head Records

भारत और अफगानिस्तान के बीच आज तक कुल 6 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 5 बार भारत ने जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच का रिजल्ट नहीं आ सका. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए ये रिकॉर्ड काफी सुकून देने वाला होगा. मगर, अफगान टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि फटाफट फॉर्मेट में उनके पास कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं.

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान. 

ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान का होम ग्राउंड उनके देश में नहीं भारत में है, स्टेडियम का नाम जानते हैं आप?

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Captains Salary : कौन है सबसे महंगा कप्तान? यहां जान लें सभी 10 कप्तानों की सैलरी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments