नई दिल्ली:
Most T20 Runs In T20 Cricket : भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (14 जनवरी) इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से विराट कोहली की एक साल से ज्यादा लंबे अंतराल के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी होगी. आखिरी बार कोहली ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टी20 मैच खेला था. लंबे समय बाद टी20 में वापसी कर रहे कोहली पर सभी की नजरे होंगी. इसके साथ ही इस मुकाबले में कोहली टी20 में एक और कीर्तिमान रचने के करीब हैं. दरअसल, विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने से मजह 35 रन दूर हैं. अगर वह इंदौर में 35 रन की पारी खेल जाते हैं तो वह इस बड़े आंकड़े को छूने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे.
ऐसा करते ही चौथे टी20 का खिलाड़ी बन जाएंगे विराट कोहली
विराट कोहली ने अब तक अपने खेले गए टी20 क्रिकेट (इंटरनेशनल, घरेलू टी20 और फ्रेंचाइजी लीग) में 11965 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल काबिज हैं. गेल ने टी20 क्रिकेट में 14,562 रन बनाए हैं. दूसरा नंबर पर पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक हैं. इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में 12993 रन बनाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर भी वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड हैं. पोलार्ड ने अब तक 12430 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: IND VS ENG टेस्ट सीरीज से पहले ही शुरू हुई पिच पर बहस, उपकप्तान ने कहीं बड़ी-बड़ी बातें
16 साल से खेल रहे हैं टी20 क्रिकेट
विराट कोहली ने अब तक कुल 374 टी20 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 41.40 की औसत और 133.35 की स्ट्राइक रेट से 11965 रन बनाए. जिसमें 8 शतक और 91 अर्धशतक शामिल है. वह टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 11965 रन में से 4008 रन उन्होंने इंटरनेशनल टी20 में बनाए हैं. वहीं आईपीएल में उन्होंने 7263 रन जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : भारत में हुई पाकिस्तान टीम की घोर बेइज्जती, अभी तक भूल नहीं पाए मिकी आर्थर
यह भी पढ़ें: VIDEO : ‘उनसे बात करना और सुनना…’ टेनिस स्टार नोवाक ने की विराट कोहली की जमकर तारीफ