Home Sports IND vs AUS: WTC फाइनल के लिए अहम होगा चौथा टेस्ट, जानें कब और कैसे देख सकेंगे Live मैच

IND vs AUS: WTC फाइनल के लिए अहम होगा चौथा टेस्ट, जानें कब और कैसे देख सकेंगे Live मैच

0
IND vs AUS: WTC फाइनल के लिए अहम होगा चौथा टेस्ट, जानें कब और कैसे देख सकेंगे Live मैच

[ad_1]

IND vs AUS Live Streaming- India TV Hindi

Image Source : GETTY
IND vs AUS Live Streaming

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के तीसरे मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए चौथा मुकाबला बेहद अहम हो गया है। भारत को WTC के फाइनल में डायरेक्ट एंट्री पाने के लिए यह मैच किसी भी कीमत पर जीतना होगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के पिच को देखते हुए अपने प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं। वहीं कंगारू कप्तान इस मैच को जीत सीरीज ड्रॉ करवाना चाहेंगे। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी मौजूद होंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान सभी खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करेंगे। आइए इस मैच से पहले जान ले कि यह मैच कहां खेले जाएंगे और मैच शुरू होने का वक्त क्या होगा। इतना ही नहीं, आप टीवी और मोबाइल पर लाइव मैच कैसे देख सकते हैं। वहीं प्रधानमंत्री के शेड्यूल पर एक नजर भी डालें।

  • कब खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च, गुरुवार को खेला जाएगा।

  • कहां खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा।

  • कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। टॉस सुबह 9 बजे होगा।

  • इस मैच को लाइव टीवी पर कहां देख सकते हैं?

भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच होने वाले चौथा टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगी। ऐसे में आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर उपलब्ध होगी। ऐसे में आप इस मैच को इस ऐप पर देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए अपके पास पेड सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।

  • क्या होगा PM का शेड्यूल?

मैच के दिन यानी नौ मार्च को सुबह साढ़े आठ बजे पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया पीएम स्टेडियम में साथ साथ होंगे और जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टॉस के लिए ग्राउंड के बीच पहुंचेंगे, तब दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहेंगे। 

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुसेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link