Home Sports IND vs ENG: अब तक सिर्फ 3 ही कप्तानों ने इंग्लैंड में भारत को दिलाई हैं टेस्ट सीरीज में जीत, 1971 में पहली हुआ था ये कारनामा

IND vs ENG: अब तक सिर्फ 3 ही कप्तानों ने इंग्लैंड में भारत को दिलाई हैं टेस्ट सीरीज में जीत, 1971 में पहली हुआ था ये कारनामा

0
IND vs ENG: अब तक सिर्फ 3 ही कप्तानों ने इंग्लैंड में भारत को दिलाई हैं टेस्ट सीरीज में जीत, 1971 में पहली हुआ था ये कारनामा

[ad_1]

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 20 जून से आगाज होगा. रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं विराट कोहली ने भी टेस्ट संन्यास ले लिया है. भारत के एक नई टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे पर गई है. ऐसे में शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना आसान नहीं होगा. बता दें कि अब तक सिर्फ 3 खिलाड़ियों की कप्तानी में ही भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुआ है.

टीम इंडिया के स्क्वाड में गिने चुने ही खिलाड़ी हैं, जिन्हें इंटरनेशनल टेस्ट का अनुभव है और इंग्लैंड में खेल चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का ये दौरा बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है. 

18 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी टीम इंडिया

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कप्तान शुभमन गिल पर 18 साल के सूखे को खत्म करने का बड़ा दवाब होगा. टीम इंडिया के स्क्वाड में गिने चुने ही खिलाड़ी हैं जिन्हें इंटरनेशनल टेस्ट का अनुभव है और इंग्लैंड में खेल चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का ये दौरा बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है.  

बता दें कि भारत इंग्लैंड में पिछले 18 सालों में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीता है. आखिरी बार टीम इंडिया 2007 में इंग्लैंड को उसी के घर में हराने में कामयाब हुई थी. इसके बाद से भारत ने 4 बार इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेला है, जिसमें 3 बार हार झेलनी पड़ी है. जबकि 2021-22 में खेला गया सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही थी. 

सिर्फ इन 3 कप्तानों ने इंग्लैंड में भारत को दिलाई है टेस्ट सीरीज जीत

भारत ने इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में जीत साल 1971 में हासिल में हासिल की थी. तब अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था. इसके बाद साल 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था. इसके बाद 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 1-0 से सीरीज जीता था.

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड सीरीज

बता दें कि भारत का इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाला टेस्ट सीरीज पहले पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था. इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी, लेकिन अब इस साल से ये सीरीज तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से खेली जाएगी. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज में भारत के ये 3 युवा कर सकते हैं कमाल, आईपीएल 2025 रहा था इनका शानदार

यह भी पढ़ें:  Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में दो लोगों ने दिया इस्तीफा, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ से है नाता



[ad_2]

Source link