Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeSportsIND Vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाजों के नींद उड़ाने के लिए तैयार...

IND Vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाजों के नींद उड़ाने के लिए तैयार जडेजा और अश्विन, बेहद खतरनाक है इन दोनों की जोड़ी


नई दिल्ली:

IND Vs ENG : भारत और इंग्लैंड  भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का कल से यानी 25 जनवरी से आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में भारत के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नींद उड़ाने के लिए तैयार हैं. टेस्ट क्रिकेट में जडेजा-अश्विन की जोड़ी स्पिनर्स की सबसे कामयाब जोड़ी है. अभी तक जडेजा और अश्विन ने एक साथ 49 टेस्ट मैच खेलते हुए 500 विकेट हासिल किए हैं. इस जोड़ी रिकॉर्ड इतना शानदार है कि हर मैच में ये दोनों खिलाड़ी विरोधी टीम के 10 से ज्यादा विकेट चटका देते हैं. इन दोनों से पहले अनिल कुंबले और हरभजन की जोड़ी ने भारत के लिए 500 से ज्यादा विकेट लिए थे.

भारत की स्पिन फ्रेंडली पिच पर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन और भी खतरनाक हो जाते हैं. रवींद्र जडेजा अब तक 68 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 24.07 की औसत से 275 विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा 12 बार एक पारी में 5 विकेट झटके थे. जबकि 2 बार जडेजा ने 10 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. 

वहीं अश्विन इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. अश्विन ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 490 विकेट ले चुके हैं. अब वह अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे करने से महज 10 विकेट दूर हैं. अश्विन ने 34 बार फाइव विकेट और 24 फोर विकेट हॉल लिए हैं. 8 मौकों पर अश्विन टेस्ट में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किए हैं. अगर इस सीरीज में अश्विन 10 विकेट हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर वो टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, एमएस धोनी को छोड़ देंगे पीछे

दोनों बल्ले से भी दिखाते हैं कमाल

इतनी ही नहीं रवींद्र जडेजा और अश्विन गेंद के अलावा ये बल्ले से भी कमाल दिखाते हैं. अश्विन ने टेस्ट में अब तक 134 पारियों में बैटिंग करते हुए 26.83 की औसत से 3193 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं जडेजा ने टेस्ट में 35 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. जडेजा टेस्ट में 19 बार फिफ्टी का आंकड़ा पार किया है, जबकि 3 शतक भी जड़ चुके हैं. 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments