भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी जीत का सफर जारी देखने को मिला। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 100 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया। इस मैच में 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवरों में 129 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम के लिए मैच में मोहम्मद शमी ने 4 जबकि जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए। आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराकर फाइनल में पहुंचने से रोका था और आज भारत ने इसका बदला ले लिया।
पहले 10 ओवरों में दिखा बुमराह और शमी का कहर
इंग्लैंड की टीम जब इस मैच में 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की जोड़ी ने तेजी के साथ पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़ दिए। इसके बाद पारी का पांचवां ओवर भारत की तरफ से फेंकने आए जसप्रीत बुमराह ने पांचवीं गेंद पर मलान और उसके बाद अगली गेंद पर जो रूट का विकेट लेने के साथ इंग्लैंड की टीम को दो बड़े झटके देने का काम किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे बेन स्टोक्स साफतौर पर मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते हुए दिखाई दिए जिनको शमी ने डक पर बोल्ड करते हुए टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाने का काम किया। वहीं शमी ने जॉनी बेयरस्टो को भी बोल्ड करने के साथ इंग्लैंड टीम का स्कोर 39 रन पर 4 विकेट कर दिया।
खबर में अपडेट जारी है
ये भी पढ़ें
क्या टीम में सिर्फ गेंदबाजी के लिए हैं रवींद्र जडेजा? पिछले एक साल से नहीं कर सके ये काम
रोहित शर्मा ने विराट कोहली को किया पीछे, अब सचिन के कीर्तिमान पर होंगी नजरें