Home Sports IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के बीच बदल गई टीम इंडिया, इन 3 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में किया गया शामिल – India TV Hindi

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के बीच बदल गई टीम इंडिया, इन 3 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में किया गया शामिल – India TV Hindi

0
IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के बीच बदल गई टीम इंडिया, इन 3 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में किया गया शामिल  – India TV Hindi

[ad_1]

IND vs ENG 2nd test- India TV Hindi

Image Source : GETTY
टेस्ट सीरीज के बीच बदल गई टीम इंडिया

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया हार चुकी है। इसी बीच सीरीज के अगले मैच से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है। टीम में 3 युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये तीनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा बनेंगे। 

इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में किया गया शामिल 

भारतीय सेलेक्टर्स ने सीरीज के दूसरे मैच के लिए सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को भारत की टीम में शामिल किया है। दूसरी ओर आवेश खान अपनी रणजी ट्रॉफी टीम मध्य प्रदेश के साथ यात्रा करना जारी रखेंगे और जरूरत पड़ने पर टेस्ट टीम में शामिल होंगे। ऐसे में वह पहले मैच के बाद अब दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। 

पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली करारी हार 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही है। हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने इस मैच की पहली पारी में 190 रनों की बढ़त बनाई थी। लेकिन इसके बाद भी उसे 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ये भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका है जब टीम इंडिया ने पहली पारी में 100 रन की बढ़त लेने के बाद अपने घर में कोई टेस्ट मैच हारा। 

 दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: 


बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, डेन लॉरेंस, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका, दो स्टार खिलाड़ी इस वजह से अगले टेस्ट से बाहर

ICC ने जसप्रीत बुमराह पर लिया बड़ा एक्शन, IND vs ENG मैच में किया था कुछ ऐसा, सुनाई ये सजा

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link