Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeSportsIND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच इस प्लेइंग 11 के साथ उतरी...

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच इस प्लेइंग 11 के साथ उतरी टीम इंडिया, रोहित की कप्तानी में हुए दो डेब्यू – India TV Hindi


Image Source : GETTY/TWITTER
टीम इंडिया में डो डेब्यू

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में दो खिलाड़ियों ने अपने टेस्ट डेब्यू किया। उन खिलाड़ियों में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों के डेब्यू के अलावा भारतीय प्लेइंग 11 में और भी कई बदलाव हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम कुल 4 बदलाव से उतर रही है।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 ये बदलाव

सरफराज खान और ध्रुव जुरेल इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर और केएस भरत की जगह खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला था, लेकिन अय्यर को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। वहीं खराब फॉर्म के कारण केएस भरत प्लेइंग 11 में मौका नहीं बना पाए। इन दो बदलाव के अलावा अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को भी प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है। अक्षर पटेल की जगह इस मैच में रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं, इंजरी के बाद उनकी टीम में वापसी हो गई है। वहीं मुकेश कुमार की जगह मोहम्मद सिराज की टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई नए खिलाड़ी हैं, ऐसे में रोहित शर्मा के लिए यह काफी बड़ी चुनौती होने जा रही है।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में भी बदलाव

तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के अलावा इंग्लैंड की टीम ने भी अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। उन्होंने शोएब बशीर की जगह मार्क वुड को प्लेइंग 11 में मौका दिया है। इसके अलावा इंग्लिश टीम के प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं है। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच अपने नाम किया था। ऐसे में सीरीज में लीड हासिल करने के लिए दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटिदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, आर अश्विन,  जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (सी), बेन फॉक्स (डब्ल्यू), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: 9 साल की मेहनत का मिला फल, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में पहली बार शामिल किया गया ये खिलाड़ी

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में कप्तान, तो कौन बनेगा उपकप्तान, रेस में इन तीन खिलाड़ियों का नाम

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments