Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeSportsIND vs ENG: दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कीर्तिमान बना सकते हैं...

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कीर्तिमान बना सकते हैं रविचंद्रन अश्विन, बस लेगें होंगे 1 विकेट


नई दिल्ली:

Ravichandran Ashwin Record: भारतीय स्पिनर आर अश्विन विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन इतिहास रच सकते हैं. चौथे दिन का खेल चल रहा है. अश्विन अब तक 3 विकेट चटका चुके हैं. अब उन्हें 500 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 1 विकेट की दरकार है. विशाखापटनम में खेले जा रहे मुकाबले के चौथे दिन अश्विन 1 विकेट ले लेते हैं तो वह एक बड़े रिकॉर्ड में अपना दर्ज करवा लेंगे.

अश्विन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बॉलर बन सकते हैं. अश्विन से पहले पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने 500 विकेट का आंकड़ा छुआ था. कुंबले ने अपने करियर में 619 टेस्ट विकेट चटकाए हैं. कुंबले भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट वाले गेंदबाज़ हैं. आर अश्विन लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं कुंबले ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया को बड़ा झटका! दूसरे टेस्ट के बीच चोटिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन के नाम 490 टेस्ट विकेट थे. अब दूसरे टेस्ट के चौथे दिन तक उन्होंने 499 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. यानी अब तक सीरीज में भारतीय स्पिनर 9 विकेट चटका चुके हैं. अश्विन अब तक 96 टेस्ट खेल चुके हैं और यह इंग्लैंड के खिलाफ उनका 97वां मुकाबला है.

अब तक ऐसा रहा अश्विन का टेस्ट करियर

अश्विन ने जून, 2010 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद अश्विन उन्होंने नवंबर, 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फॉर्मेट में डेब्यू किया था. वह अब तक 96 टेस्ट खेल चुके हैं. वहीं, अब तक खेले गए टेस्ट मैचों की 181 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 23.79 की औसत से 499 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 34 ‘फाइव विकेट हॉल’ और 8 ‘टेन विकेट हॉल’ अपने नाम किए हैं. बॉलिंग के साथ अश्विन ने बैटिंग से भी काफी योगदान दिया है. उन्होंने अब तक 136 पारियों में बैटिंग करते हुए 26.62 की औसत से 3222 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक लगा लिए हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में किसी टीम को पड़ी स्पिनर की जरूरत, तो इस अंडर-19 स्टार की जरूर होगी एंट्री!



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments