Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeSportsIND vs ENG: राजकोट टेस्ट में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया...

IND vs ENG: राजकोट टेस्ट में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर, इन 3 खिलाड़ियों का खेलना तय


नई दिल्ली:

IND vs ENG 3rd Test Rajkot:  भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. 5 मैचों की सीरीज एक-एक की बराबरी पर चल रही है. ऐसे में तीसरे मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें सीरीज में खुद को मजबूत करने के इरादे से उतरेगी. वहीं इस वक्त टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल तीसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. रवींद्र जडेजा चोट की वजह से दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं. ऐसे में इस मुकाबले में टीम इंडिया 3 नए खिलाड़ियों का मिडिल ऑर्डर में मौका दे सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को मौका मिल सकता है. रजत पाटीदार पिछले मैच में खेल चुके हैं. वे तीसरे टेस्ट में भी खेल सकते हैं.

फॉर्म में चल रहे हैं सरफराज खान

अगर भारतीय टीम सरफराज को प्लेइंग इलेवन में रखती है तो यह उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. सरफराज फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक जड़ा था. सरफराज ने 161 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले एक पारी में 96 रन और दूसरी में 55 रन बनाए थे. सरफराज का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी रिकॉर्ड अच्छा रहा है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG : इस बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं रोहित शर्मा, क्या इंग्लैंड सीरीज में करेंगे पूरा?

दमदार हैं रजत पाटीदार

रजत टीम इंडिया के लिए विशाखापट्टनम टेस्ट में खेले थे. लेकिन वे इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके. रजत पहली पारी में 32 रन और दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो शतक जड़े थे. रजत ने एक पारी में 151 रन बनाए थे. वहीं इससे पहले 111 रनों की पारी खेली थी. रजत को टीम इंडिया एक बार फिर से मौका दे सकती है.

यह भी पढ़ें: Imran Tahir : इमरान ताहिर ने 44 साल की उम्र में रचा इतिहास, 500 विकेट लेकर बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

ध्रुव जुरेल को मिल सकता है टीम इंडिया का मौका

ध्रुव का अब तक डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे इन दिनों खूब चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ध्रुव को डेब्यू का मौका मिल सकता है. उन्होंने पिछले तीन मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए हैं. ध्रुव ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 50 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले केरला के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था. वे इंडिया ए के लिए भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments