नई दिल्ली:
IND vs ENG : राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया है. इस मैच की पहली पारी में भारत ने 445 रन बनाए थे. इसके बाद 430 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 319 रन और दूसरी पारी में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया ने रनों के लिहाज से टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं इंग्लैंड की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार है.