
[ad_1]
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 20 जून से आगाज होगा. वहीं इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. अब इस सीरीज से शुभमन गिल टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं इसी बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने पर इंग्लैंड तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का भी बयान सामने आया है, जिसमें उनकी निराशा जाहिर किया है.
रोहित और कोहली का ना होना शर्म की बात
क्रिस वोक्स ने कहा, ‘टेस्ट सीरीज में मजबूत प्रतिद्वंद्वी का सामना करना हमेशा अच्छा होता है, क्योंकि आपको पता है कि यह कड़ी टक्कर वाली होगी. पिछले कुछ सालों में हमने विराट और रोहित को अच्छी चुनौती दी है. खेल के लिए, यह शर्म की बात है कि वे इस सीरीज में नहीं होंगे.’ वहीं वोक्स ने यह भी कहा कि टीम इंडिया में इतनी मजबूती है कि वे रोहित और कोहली की कमी को पूरा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, लेकिन भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है, जो खिलाड़ी आएंगे, मुझे यकीन है कि वे बहुत हाई लेवल के होंगे, जिन्होंने खुद को किसी न किसी तरह से साबित किया है.
भारत ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस के लिए खेल रहे हैं क्रिस वोक्स
भारत के खिलाफ जाने वाले 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए क्रिस वोक्स भी इंग्लैंड टीम में शामिल हैं. वहीं भारत ए और इंग्लैंड लांयस के बीच खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक मैच भी क्रिस वोक्स भी खेल रहे हैं. उन्होंने इंडिया ए के पहली पारी में 3 विकेट चटकाए. वोक्स ने यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन और करुण नायर को अपना शिकार बनाया.
शुभमन गिल पर होगा बड़ा दबाव
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. गिल के लिए इंग्लैंड दौरा आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि उनपर 18 साल के सूखे को खत्म करने का बड़ा दवाब होगा. बता दें कि टीम इंडिया 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता है.
यह भी पढ़ें: Rinku Singh Net Worth: रिंकू सिंह 3 बार के सांसद की बेटी और MP प्रिया सरोज से ज्यादा हैं अमीर, इतनी है नेट वर्थ
यह भी पढ़ें: Rinku Singh-Priya Saroj: रिंकू सिंह ने जैसे ही पहनाई अंगूठी, प्रिया सरोज हुईं भावुक, कैमरे से बचकर छुपाए अपने आंसू
[ad_2]
Source link