Home Sports IND vs ENG: विराट-रोहित नहीं, ये है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला बल्लेबाज

IND vs ENG: विराट-रोहित नहीं, ये है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला बल्लेबाज

0
IND vs ENG: विराट-रोहित नहीं, ये है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला बल्लेबाज

[ad_1]

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. टीम इंडिया इस धमाकेदार श्रृंखला के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है. 20 जून को दोनों ही टीमें पहले मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी.

फिर एक बार कई सारे नए रिकॉर्ड बनेंगे, व पुराने ध्वस्त होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है. फिलहाल कोई खिलाड़ी इसके आस-पास भी पहुंचता हुआ नजर नहीं आ रहा है. 

राहुल द्रविड़ के नाम है रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय दिग्गज और टेस्ट स्पेशलिस्ट बैटर राहुल द्रविड़ के नाम इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. फैंस के बीच ‘द वॉल’ यानि दीवार के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के विरुद्ध कुल 21 टेस्ट मैच खेले.

जिसमें उन्होंने 7 शतक ठोके. उनके बाद सचिन तेंदुलकर के भी इतने ही सैंकड़े हैं. हालांकि इसके लिए मास्टर ब्लास्टर ने 32 टेस्ट मुकाबले खेले. तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (6) हैं.  

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली का करीबी शख्स हुआ गिरफ्तार, बेंगलुरु भगदड़ मामले पर पुलिस की बड़ी कारवाई

जो रूट ने ठोके हैं 10 शतक

इंग्लैंड के धाकड़ क्रिकेटर और वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों की ओर से सबसे ज्यादा सैंकड़े जड़े हैं. दाएं हाथ के बैटर ने टीम इंडिया के खिलाफ 30 टेस्ट मैच खेलकर 10 शतक लगाए हैं.

पूर्व इंग्लिश कैप्टन एलिस्टर कुक के भारत के खिलाफ 30 टेस्ट में सात शतक हैं. वहीं इंग्लैंड के पूर्व स्टाइलिश बैटर केविन पीटरसन के भारतीय टीम के विरुद्ध 16 टेस्ट में 6 शतक दर्ज है. 

युवाओं से सजी है टीम इंडिया 

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी 6 जून को रवाना हुए. इस टीम के सामने बड़ी चुनौती है. लंबे समय बाद वह रोहित शर्मा व विराट कोहली के बिना कोई टेस्ट श्रृंखला खेलेगी. टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है. वहीं विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत इंग्लैंड सीरीज में वाइस कैप्टन की भूमिका में नजर आएंगे. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 की 3 सबसे विवादित घटनाएं, जब खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ किया खिलवाड़



[ad_2]

Source link