
[ad_1]
नई दिल्ली:
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने डेब्यू किया है. शोएब बशीर के लिए यह मैच किसी ड्रीम डेब्यू से कम नहीं रहा. विशाखापट्टनम में खेला जा रहा यह टेस्ट मैच शोएब बशीर को पूरे जीवन याद रहेगा. उन्होंने इस मुकाबले में इंग्लैंड को पहली सफलता दिलवाई, इसके अलावा उन्होंने इस मैच का सबसे बड़ा विकेट लिया है. शोएब बशीर ने इस मुकाबले में रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी को आउट किया. यह उनके इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट रहा. उन्होंने अपने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा को आउट किया. रोहित ने इस मुकाबले में 41 गेंदों पर 14 रन बनाए.
सीरीज के पहले मैच में कर सकते थे डेब्यू
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड की टीम के नाम रहा. इस मैच में टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. शोएब बशीर को सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिल सकता था, लेकिन वीजा दिक्कतों के कारण वह इंग्लैंड के स्क्वाड के साथ जुड़ नहीं सके थे. लेकिन पहला टेस्ट मैच खत्म होने से ठीक पहले बशीर भारत पहुंच गए और उन्हें दूसरे मुकाबले में बेन स्टोक्स ने मौका भी दे दिया. सीरीज के पहले मैच में जैक लीच के चोटिल हो जाने के बाद उनकी जगह बशीर को मौका मिला है.
[ad_2]
Source link