
[ad_1]
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान की राइवलरी काफी पुरानी है. क्रिकेट के मैदान पर जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, फैंस को एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मुकाबला देखने को मिलता है. दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मैच में अपना सब कुछ झोंक देते हैं.
राजनीतिक मतभेद की वजह से ये दोनों द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं. ऐसे में इनकी भिड़ंत केवल आईसीसी टूर्नामेंट व एशिया कप के दौरान ही होती है. एक बार फिर टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. जिसकी तारीख का ऐलान किया जा चुका है.
भारत-पाकिस्तान मैच इस दिन
दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है. क्रिकेट जगत की दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान जल्द एक दूसरे से टकराएगी. हाल ही में मैच के कार्यक्रमों का ऐलान किया गया है. इन दोनों की टक्कर वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दौरान होगी.
भारतीय वीमेंस टीम और पाकिस्तान वीमेंस टीम 5 अक्टूबर को मुकाबला खेलने उतरेगी. इस महामुकाबले का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होगा. श्रीलंका में स्थित कोलंबो इस मैच की मेजबानी करेगा.
ये भी पढ़ें: कायरन पोलार्ड का दिखा वही पुराना अंदाज, विस्फोटक बल्लेबाजी कर ठोके इतने रन, छक्कों की लगाई झड़ी
यहां देख सकते हैं पोस्ट
India will take on Sri Lanka in the opener in Bengaluru; all of Pakistan’s games, including the semi-final and final (if they get there), will be played at neutral Colombo
Read more: https://t.co/ack715tByK pic.twitter.com/TIFrEsKuXw
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 16, 2025
ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल की घातक यॉर्कर, फाफ डुप्लेसिस की बढ़ी मुश्किल, पलक झपकते ही उखड़े स्टंप्स
[ad_2]
Source link