Saturday, February 8, 2025
Google search engine
HomeSportsIND vs PAK: ODI क्रिकेट में भारत से बहुत आगे है पाकिस्तान,...

IND vs PAK: ODI क्रिकेट में भारत से बहुत आगे है पाकिस्तान, जानिए ये चौंकाने वाले आंकड़े


Image Source : TWITTER
IND vs PAK

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है, तो फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। दोनों देशों में क्रिकेट बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। अब दोनों टीमें एशिया कप 2023 में मुकाबला खेलेंगी। फिर दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आपस में 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलेंगी। आइए जानते हैं, कैसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड। 

ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड 

वनडे क्रिकेट के इतिहास में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच 132 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 55 मैच भारत ने जीते हैं। वहीं, 73 मैचों में पाकिस्तान की टीम ने जीत दर्ज की है। 4 मैचों में का कोई नतीजा नहीं निकला है। इस तरह से पाकिस्तान ने भारत से वनडे में बहुत ज्यादा मुकाबले जीते हैं। 

इस मामले में आगे है पाकिस्तानी टीम 

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक वनडे में 17 बाइलेटल सीरीज खेली गईं हैं, जिसमें से 11 में पाकिस्तानी टीम ने बाजी मारी है। वहीं, भारतीय टीम सिर्फ 5 सीरीज ही जीतने में सफल हो पाई है। दोनों टीमों के बीच एक सीरीज ड्रॉ रही है। 

6 साल से मैच नहीं हारा है भारत 

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला वनडे मैच साल 2019 में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 89 रनों से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में पिछले 6 सालों से पाकिस्तान से मुकाबला नहीं हारी है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आखिरी मुकाबला साल 2017 में जीता था। 

भारत ने जीता दो बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब

भारत ने साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वहीं, पाकिस्तानी टीम ने इमरान खान की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 1992 का खिताब इंग्लैंड को हराकर जीता था। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले जीते हैं और सातों मैच भारत ने जीते हैं। पाकिस्तान अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाया है। 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments