Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeSportsIND vs SA: इतिहास रचने से एक कदम दूर केएल राहुल, साउथ...

IND vs SA: इतिहास रचने से एक कदम दूर केएल राहुल, साउथ अफ्रीका में ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय कप्तान


Image Source : GETTY
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच

India vs South Africa 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज गकेबरहा शहर में खेला जाएगा। दोनों टीमें गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं। केएल राहुल के पास इस सीरीज को जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। 

इतिहास रचने से एक कदम दूर केएल राहुल

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में पहली वनडे सीरीज साल 1992/93 में खेली थी। तब से टीम इंडिया सिर्फ 1 बार ही साउथ अफ्रीका को उसके घर में हराने में कामयाब रही है। वहीं, 5 बार साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को अपने घर में हराया है। विराट कोहली इकलौते भारतीय कप्तान है जिसने साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती है। ऐसे में इस बार केएल राहुल के पास इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है। 

विराट की कप्तानी में मिली ऐतिहासिक सीरीज जीत

भारत ने साल 2017-18 में खेली गई 6 मैचों की वनडे सीरीज को 5-1 से अपने नाम किया था। इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली संभाल रहे थे, जिन्होंने बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन किया था। विराट कोहली के अलावा कोई भी भारतीय कप्तान साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज नहीं जीत सका है। जिसमें एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे बड़े कप्तानों का नाम शामिल है। 

भारत ने 8 विकेट से जीता पहला वनडे मैच

सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही थी। वह 116 रन बनाकर ढेर हो गई थी। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 5, आवेश खान ने 4 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट हासिल किया था। इसके जवाब में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर ही इस टारगेट को हासिल कर लिया। टीम इंडिया की ओर से साई सुदर्शन ने नाबाद 55 रन बनाए थे। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 52 रन की पारी खेली थी। 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 में ऋषभ पंत के खेलने पर सस्पेंस! अपनी फिटनेस पर खुद दिया ये अपडेट

सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को किया गया बाहर

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments