Saturday, December 28, 2024
Google search engine
HomeSportsIND vs SA : केपटाउन टेस्ट के पहले दिन टूट गए बड़े...

IND vs SA : केपटाउन टेस्ट के पहले दिन टूट गए बड़े से बड़े रिकॉर्ड्स, गिरे 23 विकेट, 9 बल्लेबाज जीरो पर आउट


नई दिल्ली:

IND vs SA Stats & Records : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. इसे टेस्ट का पहले दिन ही कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम महज 55 रनों पर सिमट गई. यह भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका का सबसे कम टोटल स्कोर है. इसके बाद टीम इंडिया भी पहले ही दिन 153 रनों पर सिमट गई. इसके अलावा पहले दिन रिकॉर्ड 23 बल्लेबाज आउट हुए.

आखिरी 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले लौटे 

टीम इंडिया के आखिरी 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. दरअसल, टीम इंडिया ने 153 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवाए थे. विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद थे. लेकिन फिर 34वां ओवर कराने आए अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल को कैच के जरिए अपना शिकार बनाया. इसके बाद टीम इंडिया तास की पत्तों की तरह बिखर गई. इस दौरान एक भी रन नहीं बिना और 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए. ऐसा क्रिकेट में पहली बार हुआ. साथ ही एक इनिंग में 7 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके. टेस्ट इतिहास में ऐसा महज दूसरी बार हुआ जब एक पारी में 7 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए हों.  

121 साल पहले बना रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा

केपटाउन टेस्ट के पहले दिन 23 बल्लेबाज हुए. ऐसा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है. पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड तकरीबन 121 साल पहले बना था. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच साल 1902 में टेस्ट मैच खेला गया था, जिसके पहले दिन सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 25 बल्लेबाजों ने अपना विकेट गंवाया था. बहरहाल, आज भारत और साउथ अफ्रीका के इस टेस्ट के पहले दिन 23 खिलाड़ी आउट हुए.

यह भी पढ़ें: IND vs SA : केपटाउन स्टेडियम में बजा राम सिया राम तो ‘तीर’ चलाने लगे कोहली, फिर किया प्रणाम





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments