Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeSportsIND vs SA : केपटाउन में लाज बचा पाएगी टीम इंडिया? दूसरे...

IND vs SA : केपटाउन में लाज बचा पाएगी टीम इंडिया? दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ले सकते हैं कड़ा फैसला


नई दिल्ली:

IND vs SA 2nd Test, India Playing XI : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब सीरीज ड्रॉ के लिए टीम इंडिया किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार होगी. ऐसे में दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक सख्स फैसला ले सकते हैं. टीम इंडिया 2024 की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. ऐसे में रोहित शर्मा को मजबूरन कड़े फैसले लेने ही पड़ सकते हैं. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग11 में दो बदलाव कर सकते हैं. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग11 से बाहर किया जा सकता है. बता दें प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीरीज में सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट के जरिए इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था. उन्हें मुकेश कुमार पर तरजीह देकर प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था, लेकिन वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. डेब्यू मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने 4.70 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी और सिर्फ 1 विकेट हासिल कर सके थे.

यह भी पढ़ें: ‘वो मुझे मार डालेगी…’ केएल राहुल ने WIFE अथिया शेट्टी को लेकर दिया फनी रिएक्शन

ऐसे में रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार को Playing 11 का हिस्सा बने सकते हैं. इसके अलावा दूसरा बदलाव ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के रूप में हो सकता है. जडेजा पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं थे. अब अगर दूसरे टेस्ट के लिए जडेजा फिट होते हैं, तो उनका प्लेइंग11 में खेलना तय है. ऐसे में आर अश्विन को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA : केपटाउन में टीम इंडिया का असली परीक्षा, यहां सिर्फ 4 भारतीय बल्लेबाज ही कर पाए हैं ये कारनामा

केपटाउन में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन

केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. साल 1993 से भारत ने केपटाउन में अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. इस तरह न्यूलैंड्स में टेस्ट के लिहाज से टीम इंडिया का जीत प्रतिशत जीरो है. 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments