नई दिल्ली:
IND vs SA 2nd Test : केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन 20 विकेट गिर चुके हैं और अभी भी दिन का खेल बाकी है. साउथ अफ्रीका को 55 रनों पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया भी 153 रनों पर सिमट गई है. ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. लेकिन फिर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. विराट कोहली ने भी शानदार पारी खेली, लेकिन फिर आखिरी में भारत ने 11 गेंदों पर 5 विकेट गंवा दिए. हालांकि, भारतीय टीम 98 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा के अलावा नांन्द्रे बर्गर और लुंगी एंगिडी ने 3-3 विकेट झटके.