Home Sports IND vs SA: बल्लेबाज या गेंदबाज, गकेबरहा में किसका राज? दूसरे वनडे से पहले देखें ये खास पिच रिपोर्ट

IND vs SA: बल्लेबाज या गेंदबाज, गकेबरहा में किसका राज? दूसरे वनडे से पहले देखें ये खास पिच रिपोर्ट

0
IND vs SA: बल्लेबाज या गेंदबाज, गकेबरहा में किसका राज? दूसरे वनडे से पहले देखें ये खास पिच रिपोर्ट

[ad_1]

IND VS SA- India TV Hindi

Image Source : GETTY
गकेबरहा में वनडे सीरीज का दूसरा मैच

IND vs SA 2nd ODI Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच गकेबरहा शहर में खेला जाएगा। दोनों टीमें गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। 

गकेबरहा की पिच से किसे मिलेगी मदद 

गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। यहां तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है। वहीं यहां पर बल्लेबाजी करना मुश्किल माना जाता है। इस वजह से इस मैदान पर टारगेट चेस करना भी आसान नहीं होता है। वहीं, टीम इंडिया ने इस मैदान पर हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज के दौरान एक मैच खेला था। इस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम के आंकड़े 

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में अभी तक 42 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 20 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 21 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम रहे हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 233 रन है। वहीं, टीम इंडिया ने इस स्टेडियम में अभी तक 6 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से टीम इंडिया सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

भारत और साउथ अफ्रीका का वनडे स्क्वॉड

भारत: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने, लिजाड विलियम्स।

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link