नई दिल्ली:
IND vs SA Test Series Details : भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 सीरीज को 1-1 से बराबर किया फिर गुरुवार को 3 मैचों की वनडे सीरीज को भी 2-1 से जीत लिया. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी. इसी मुकाबले के साथ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी करेंगे. तो आइए इस अहम सीरीज से पहले इसके बारे में सारी जानकारी देते हैं…
टेस्ट में किसका पलड़ा है भारी?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज तक कुल 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें 17 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं और 15 मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं. वहीं, 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को फ्रीडम ट्रॉफी का नाम दिया जाता है. टीम इंडिया पिछली बार 2021-22 में अफ्रीका दौरे पर आई थी. जहां, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. मगर, टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. आपको बता दें, टीम इंडिया आज तक साउथ अफ्रीका की धरती पर उनके खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में सफल नहीं हो सकी है.
ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है. यदि आप दोनों टीमों पर गौर करें, तो कहीं ना कहीं टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. मगर, अफ्रीकी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि उनके घर पर उन्हें हराना आसान नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं IPL 2008 में कितने में बिके थे धोनी, विराट और रोहित? रकम जान चौक जाएंगे आप…
IND vs SA टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट : 26 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023
दूसरा टेस्ट : 03 जनवरी 2024 से 07 जनवरी 2024
यहां देखें दोनों टीमें
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर).
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन.