Home Sports IND vs SA : सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, फिर भी लिए 5 विकेट, जानें ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ बनने पर क्या बोले अर्शदीप सिंह

IND vs SA : सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, फिर भी लिए 5 विकेट, जानें ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ बनने पर क्या बोले अर्शदीप सिंह

0
IND vs SA : सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, फिर भी लिए 5 विकेट, जानें ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ बनने पर क्या बोले अर्शदीप सिंह

[ad_1]

IND vs SA 1st ODI : साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले गए वनडे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट चटकाए. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुना गया.

Sports Desk | Edited By : Roshni Singh | Updated on: 17 Dec 2023, 08:41:35 PM
IND vs SA 1st ODI

IND vs SA 1st ODI (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

Arshdeep Singh : जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत  के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इस मैच में अर्शदीप सिंह की गेंदों का मेजबान बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. अर्शदीप सिंह ने इस मैच में अपना पहला इंटरनेशनल 5 विकेट हॉल लिया. जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ भी चुने गया. मैच के बाद अर्शदीप ने बताया कि उन्हें कुछ ओवर फेंकने के बाद ही सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. समुद्र तल से मैदान की ऊंचाई के कारण वह हाफने लगे थे. हालांकि इसके बावजूद यहां उन्होंने 5 विकेट चटकाए और दक्षिण अफ्रीका को महज 116 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई. 

मैच के बाद अर्शदीप ने बताया, ‘थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहा हूं लेकिन यह पल बेहद शानदार है. इसके लिए मैं टीम मैनजमेंट को धन्यवाद दूंगा. यह मैदान अन्य मैदानों से बहुत अलग है. जब कुछ ओवर गेंदबाजी करने के बाद ही मेरी सांस फुलने लगी तब मुझे इस मैदान के समुद्र तल से ऊंचाई का ध्यान आया.’

‘राहुल भाई ने कहा 5 विकेट लेना है’

अर्शदीप ने कहा, ‘देश के लिए खेलने का एक सपना होता है, और जब आपको ऐसा करने का मौका मिलता है तो यह बहुत अच्छा एहसास देता है. मैं अपनी भूमिका का आनंद ले रहा हूं. राहुल भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने कहा था कि मुझे मजबूती से वापसी करनी चाहिए और पांच विकेट लेने का लक्ष्य रखना चाहिए.’

यह भी पढ़ें: IND vs SA : जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को पहली बार इतने बड़े अंतर से दी मात

‘देखना होगा वहां क्या काम करेगा’

अगले दो मैचों की तैयारियों से जुड़े सवाल पर अर्शदीप ने कहा, ‘यह गेम को एंजॉय करने की बात है. वैसे, जब हम गकेबरहा जाते हैं, तो हमें यह जानना होगा कि वहां क्या काम करेगा. इसके बाद हमें वहां भी अच्छे परिणाम के लिए मेहनत करनी होगी.’

यह भी पढ़ें: IND vs SA : ‘स्पिनर्स को जल्द लाने का था प्लान लेकिन तेज गेंदबाजों ने…’, जीत पर बोले कप्तान केएल राहुल

पहली बार वनडे में मिली सफलता

जोहानिसबर्ग वनडे में दक्षिण अफ्रीका के शुरुआती चारों विकेट अर्शदीप ही ले गए थे. पारी का 9वां विकेट भी वही लेकर गए. यह पहली बार था जब अर्शदीप ने वनडे में 5 विकेट चटकाए. इससे पहले उन्होंने तीन वनडे मुकाबले खेले थे लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी.




First Published : 17 Dec 2023, 08:41:35 PM






[ad_2]

Source link