Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeSportsIND vs SA 2nd Test : साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस,...

IND vs SA 2nd Test : साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा गेंदबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग11


नई दिल्ली:

IND vs SA Test Live Score : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया अब पहले गेंदबाजी करेगी. भारत ने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किया है. अफ्रीका की टीम में तीन बदलाव हुए हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग11 में आर अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है. वहीं मुकेश कुमार को भी प्लेइंग11 में शामिल किया गया है.

पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया केपटाउन में सीरीज बराबरी करना चाहेगी. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. हालांकि टीम इंडिया की राह केपटाउन में आसान नहीं होने वाली है. 

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK Test : फेयरवेल टेस्ट में अपनी तीनों बेटियों संग मैदान में उतरे डेविड वॉर्नर, स्टेडियम में ऐसा दिखा नजारा

केपटाउन में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन

केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. साल 1993 से भारत ने केपटाउन में अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. 

यह भी पढ़ें: MS Dhoni को मिला सुरेश रैना जैसा खतरनाक खिलाड़ी, IPL 2024 में CSK को बनाएगा छठी बार चैंपियन!

रोहित को पार करनी होगी रबाडा की चुनौती

कप्तान रोहित शर्मा के लिए सीरीज का आगाज अच्छा नहीं रहा. पहले टेस्ट के दोनों पारियों में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है. रोहित शर्मा दोनों बार रबाडा का शिकार बने. टेस्ट में रबाडा 11 पारियों में रोहित शर्मा को 7 बार आउट कर चुके हैं. रोहित शर्मा को रबाडा की चुनौती से निपटना होगा. तभी टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर सकती है.  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments