नई दिल्ली:
IND vs SA Live : केपटाउन में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दूसरे टेस्ट मैच में गजब का रोमांच देखने को मिल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि दूसरे दिन के तीसरे सेशन में ही मुकाबला खत्म हो जाएगा. साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रनों पर ही सिमट गई है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 61 रन देकर 6 विकेट झटके. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए एडन मार्करम ने 106 रनों की पारी खेली. मार्करम ने 103 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली. मार्करम ने दमदार पारी से दक्षिण अफ्रीका को पारी की हार से बचाया. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 79 रन बनाने हैं.
बुमराह ने 6 विकेट लेकर किया कारनामा
केपटाउन में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज के धमाल मचाने के बाद दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिला. भारतीय पेसर ने ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन, मार्को यानसेन, केशव महाराज और लुगी नगीडी को अपना शिकार बनाया. ये दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर बुमराह की तीसरा 5 विकेट हॉल. इसके अलावा बुमराह इंग्लैंड में 2, वेस्टइंडीज़ में 2 और ऑस्ट्रेलिया में 1 फाइव विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं. बुमराह के इन आंकड़ों को देख ये साफ हो जाता है कि वो घरेलू सरजमीं के अलावा विदेश में अपनी गेंदबाज़ी से आग उगलते हैं.