Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeSportsIND vs SA Pitch Update : दूसरे टेस्ट में कैसी रहेगी पिच?...

IND vs SA Pitch Update : दूसरे टेस्ट में कैसी रहेगी पिच? केपटाउन में किसे मिलने वाली है मदद


नई दिल्ली:

IND vs SA Cape Town Pitch Report : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर भारतीय खेमा काफी उत्साहित है, क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम यदि यहां जीतती है तो बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है. मगर, क्या आप जानते हैं कि न्यूलैंड्स की पिच कैसा बर्ताव करेगी? आइए दूसरे टेस्ट से पहले आपको पिच के बारे में बताते हैं…

कैसी रहेगी केपटाउन की पिच?

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीमें दूसरे टेस्ट के लिए केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में आमने-सामने आएंगी. केपटाउन के इस मैदान पर हमेशा ही तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलता है. हालांकि, इस बात में कोई संदेह नहीं है कि साउथ अफ्रीका के लगभग सारे ही विकेट्स पेसर्स के लिए मददगार होते हैं. वहीं, न्यूलैंड्स की बात करें, तो यहां तेज गेंदबाजों बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटते हैं. इसी कारण इस मैदान पर कम ही मैच ड्रॉ होते हैं. बल्लेबाजों के लिए केपटाउन में रन बनाना काफी मुश्किल काम रहता है, नतीजन लो स्कोरिंग मैच भी देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : Cape town Test : केपटाउन टेस्ट में ये 2 खिलाड़ी दिलाएंगे भारत को ऐतिहासिक जीत, आंकड़े दे रहे गवाही

केपटाउन टेस्ट जीते तो हिटमैन कर लेंगे धोनी की बराबरी

टीम इंडिया आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. वहीं, केपटाउन में भी भारत आज तक खेले गए 6 मैचों में से एक भी नहीं जीत सका है. लेकिन, अगर टीम इंडिया केपटाउन में जीतने में कामयाब होती है, तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर लेंगे. असल में, इससे पहले साल 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में खेली गई टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर किया था. वह पहला और एकमात्र मौका था, जब टीम इंडिया ने प्रोटियाज के घर में उन्हीं के खिलाफ सीरीज को बराबर किया था. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट न्यू ईयर 2024 में पहला मुकाबला है और रोहित एंड कंपनी हर हाल में ये मैच जीतकर सीरीज को बराबर करके भारत लौटना चाहेगी.

ये भी पढ़ें : 2024 Schedule : कब, किस टीम के साथ मैच खेलेगी टीम इंडिया? यहां देखें साल 2023 का फुल शेड्यूल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments