Saturday, April 12, 2025
Google search engine
HomeNationalIND vs SL: अर्शदीप सिंह ने 41 दिन बाद की बेहद खराब...

IND vs SL: अर्शदीप सिंह ने 41 दिन बाद की बेहद खराब शुरुआत, नो-बॉल की हैट्रिक से बल्लेबाजों को दिया तोहफा


हाइलाइट्स

अर्शदीप सिंह ने 41 दिन बाद की बेहद खराब शुरुआत.
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले किया गेंदबाजी करने का फैसला.

नई दिल्ली. भारतीय टीम दूसरे टी20 में श्रीलंका के खिलाफ दो बदलाव के साथ मैदान में उतरी है. इस मैच में टीम के युवा बल्लेबाज अर्शदीप सिंह ने वापसी की है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में खराब तबियत के कारण प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हुए थे. इस मैच में अर्शदीप ने 41 दिन बाद टीम में अपनी वापसी की है. लेकिन उनके लिए इस मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मैच के दूसरे ही ओवर में अर्शदीप ने नो बॉल की हैट्रिक लगा दी.

टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. पहले ओवर में महज 2 रन आए लेकिन उसके बाद गेंदबाजी करने आए अर्शदीप. उन्होंने पहले एक चौका खाया उसके बाद ओवर की आखिरी डिलीवरी में पैर अंदर नहीं रख सके. उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक दो नो बॉल और फेंकी. मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने इसका भरपूर फायदा उठाया और उनके ओवर में 19 रन जड़ दिए. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए थे. जिसके बाद ट्विटर पर भारतीय गेंदबाज को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

श्रीलंका की आक्रामक शुरुआत

अर्शदीप के ओवर के बाद श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया पर हावी हो चुके हैं. मेहमान टीम के ओपनर कुशल मेंडिस ने टीम इंडिया पर दबाव बनाकर रखा. उन्होंने महज 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. यह मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक जीत मिली है. इसके बावजूद हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Tags: Arshdeep Singh, India Vs Sri lanka, Team india



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments