Sunday, April 6, 2025
Google search engine
HomeSportsIND vs WI : इन 2 प्‍लेयर्स के लिए अहम है सीरीज

IND vs WI : इन 2 प्‍लेयर्स के लिए अहम है सीरीज


Image Source : GETTY
सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या

IND vs WI ODI Series : टीम इंडिया और वेस्‍टइंडीज के बीच होने वाली वन डे सीरीज काफी अहम होगी। वैसे तो वेस्‍टइंडीज की टीम इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्‍व कप से बाहर हो गई है, इसलिए इसे काफी हल्‍के में लिया जा रहा है। जिस तरह से टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज को टेस्‍ट सीरीज में काफी पीछे छोड़ दिया है, उसके बाद लग रहा है कि ऐसा ही कुछ वन डे सीरीज में भी होगा, लेकिन भारतीय टीम के दो प्‍लेयर्स ऐसे हैं, जिनके लिए ये सीरीज काफी ज्‍यादा खास होने वाली है। क्‍योंकि इसी सीरीज के बाद वनडे विश्‍व कप की टीम इंडिया करीब करीब तैयार हो जाएगी, ऐसे में ये अच्‍छा मौका होगा कि खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्‍की करें। 

सूर्यकुमार यादव के सामने अपनी जगह पक्‍की करने का बेहतरीन मौका 

टीम इंडिया के स्‍टार खिलाड़ी और आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी पर कब्‍जा जमाए बैठे सूर्यकुमार यादव ने अपने आप को टी20 में तो पक्‍का कर लिया है, यानी वे इस टीम का हिस्‍सा रहेंगे ही, लेकिन वनडे में मामला दूसरा है। श्रेयस अय्यर अभी चोटिल होने के कारण बाहर हैं, इसलिए सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा रहा है। याद कीजिए इससे पहले जब सूर्यकुमार यादव वनडे मुकाबले में खेले थे, तब उनका स्‍कोर क्‍या था। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीनों मैचों की सीरीज में उन्‍हें टीम की प्‍लेइंग इलेवन में मौका दिया गया और वे हर बार बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव की खूब आलोचना हुई। लेकिन अब सूर्या के पास मौका है कि वे इस सीरीज में बड़े रन करें। सूर्यकुमार यादव ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में पक्‍के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि वे विश्‍व कप की टीम का हिस्‍सा होंगे या नहीं। लेकिन अगर वेस्‍टइंडीज के खिलाफ उनके बल्‍ले से रन निकले तो फिर सेलेक्‍टर उनके नाम पर विचार करने के लिए विवश हो जाएंगे। 

संजू सैमसन अच्‍छे प्रदर्शन के बाद मिल सकता है वनडे विश्‍व कप का टिकट 
दूसरे खिलाड़ी के तौर पर जो नाम आता है, वो हैं संजू सैमसन। संजू सैमसन को पिछले तीन चार साल में एक भी बार लगातार खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। वे सीरीज तो नहीं ही खेल पाए हैं, साथ ही कई बार एक ही सीरीज में कई बार अंदर बाहर हुए हैं। इस बार दो ही विकेट कीपर बल्‍लेबाज वेस्‍टइंडीज गए हैं। ईशान किशन और संजू सैमसन। ऐसे में हो सकता है कि संजू सैमसन को वनडे सीरीज में लगातार खेलने का मौका मिले। इस वक्‍त रिषभ पंत टीम से बाहर हैं और एनसीएस में हैं। इस बात की संभावना काफी कम है कि वे विश्‍व कप तक कमबैक कर पाएंगे, ऐसे में विकेट कीपर के तौर पर जो सबसे पहला नाम आता है वो संजू सैमसन का ही है। संजू के साथ अच्‍छी बात ये है कि वे युवा हैं और काफी अनुभवी भी हैं। ऐसे में कप्‍तान रोहित शर्मा उन्‍हें प्‍लेइंग इलेवन में मौका देकर कोई गलती नहीं करेंगे, इसके बाद अब जिम्‍मेदारी संजू सैमसन पर आएगी कि वे अपने सेलेक्‍टन को सही ठहराएंगे। देखना होगा कि ये दो खिलाड़ी इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं। 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments