[ad_1]

IND vs WI 2nd Test
IND vs WI 2nd Test day 4 Live: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ रही है। इस मुकाबले के चौथे दिन का खेल आज खेला जाना है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट खोकर 229 रन बना लिए थे। चौथे दिन खेल आधे घंटे करीब पहले शुरू हुआ। भारत को पहले ओवर में ही मुकेश कुमार ने सफलता दिलाई और सेट बल्लेबाज एलिक एथानजे को बाहर किया।
IND vs WI दूसरे टेस्ट का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
बता दें कि दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन बारिश से प्रभावित रहा। ऐसे में खेल कई बार रुका। वेस्टइंडीज की टीम 5 विकेट खोकर 229 रन बना चुकी है। वहीं टीम इंडिया से अभी वेस्टइंडीज 209 रन पीछे है। तीसरे दिन वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 75 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं किर्क मैकेंजी 32 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि एलिक एथनाज़ 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका साथ जेसन होल्डर 11 रन बनाकर दे रहे हैं। टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा 2 विकेट ले चुके हैं। वहीं मुकेश कुमार, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज 1-1 विकेट ले पाए।
दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टैगेनारिन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल
[ad_2]
Source link