Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeLife StyleIndependence Day पर दिखना है खास? ऐसे क्रिएट करें ट्राई कलर लुक

Independence Day पर दिखना है खास? ऐसे क्रिएट करें ट्राई कलर लुक


हाइलाइट्स

आप सिंपल स्‍टेप से ट्राई कलर आई मेकअप कर सकती हैं.
अपने नाखूनों को भी आप तिरंगे के रंग में पेंट कर सकती हैं.

Independence Day 2023 Makeup Look: आजादी का जश्‍न मनाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. कोई ट्रेडिशनल फूड बनता है और बांटता है, तो काई पारंपरिक परिधान में खुद को देश के नाम करता है. अगर आप मेकअप करने की शौकीन हैं और इस साल आजादी दिवस पर अपने लुक में तिरंगे को शामिल करना चाहती हैं तो आप बड़ी आसानी से ऐसा कर सकती हैं. यहां हम बता रहे हैं कि आप इस स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर किस तरह अपने लुक को तीन रंगों में समेट सकती हैं और आजादी सेलिब्रेट कर सकती हैं.

तिरंगा के नाम इस तरह क्रिएट करें अपना लुक्‍स

चेहरे पर बनाएं मैप
इन दिनों थ्री डी मेकअप काफी ट्रेंड में है. ऐसे में आप अपने चेहरे पर इंडिया का मैप बनवा सकती हैं और इसमें केसरिया, हरा और सफेद रंग भरवा सकती हैं. इसे ग्‍लैमरस बनाना चाहती हैं तो आप ग्‍लीटरी या ग्‍लॉसी मेकअप प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करें.

खास है आई मेकअप
अगर आप इस मौके पर अपने आई मेकअप को स्‍पेशल बनाना चाहती हैं तो आप इन तीन रंगों की अच्‍छी क्‍वालिटी वाला आईलाइनर पेंसिल खरीद लें. अब आप अपने अपर लिड पर केसरिया आई शैडो और पेंसिल के मदद से रंग भरें. अब निचले लिड पर हरे रंग का इस्‍तेमाल करें.  अब सफेद आईलाइन की मदद से लाइन ड्रॉ करें. अब अच्‍छी तरह ब्‍लेंड करें. आपका ट्राईकलर आई मेकअप तैयार है.

 

इसे भी पढ़ें : Independence Day 2023: आजादी के जश्‍न में लगेगा चार चांद, ट्रेडिशनल आउटफिट के लिए इन अभिनेत्रियों से लें आइडियाज

नाखून करें पेंट
आप अपने नाखूनों को तिरंगे के कलर में पेंट कर सकती हैं और आजादी सेलिब्रेट कर सकती हैं. अगर आपके नाखून लंबे नहीं हैं तो आप अलग अलग नाखूनों को बराबर करते हुए केसरिया, हरा और सफेद नेल पेंट से इन्‍हें कलर करें. आप साथ में तिरंगे के रंग की चूडियां भी पहन सकती हैं.

इसे भी पढ़ें : Independence Day 2023: आजादी का जश्‍न मनाने के लिए बेस्‍ट है ये 5 देसी लुक्‍स, आप भी करें फॉलो, देखते रह जाएंगे सभी

पहनावा बनाएं स्‍पेशल
अगर आप मेकअप तिरंगे थीम पर कर ही हैं तो बेहतर होगा कि आप सफेद या हरा या केसरिया रंग की प्‍लेन साड़ी पहनें. इस तरह आपका लुक काफी क्रिएटिव और सोवर लगेगा. इसके अलावा, आप सफेद सलवार कमीज के साथ तिरंगे वाला दुपट्टा ट्राई करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: 15 August, Beauty Tips, Fashion, Independence day, Lifestyle, Women



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments