Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeLife StyleIndependence Day 2023: आज के दिन खाएं और खिलाएं बूंदी के लड्डू,...

Independence Day 2023: आज के दिन खाएं और खिलाएं बूंदी के लड्डू, जानें कैसे बनाएं


Image Source : SOCIAL
bundi ke laddu

Independence Day 2023:  आज का दिन हमारे देश के लिए सबसे बड़ा त्योहार है। अब जब इतना बड़ा पर्व है तो मिठाई तो बनती है न। ऐसे में अपने तिरंगे झंडे से मिलता-जुलता ये मिठाई खाते हैं। जी हां, हम बात बूंदी के लड्डू की कर रहे हैं जिसे खाकर हम भारतीयों का मन खुश हो जाता है। लेकिन, अगर हम आपसे कहें कि आप इसे घर पर बनाकर खा सकते हैं तो। आप सोचेंगे कि इसे घर पर बनाना कितना मुश्किल होगा और ये कितना समय ले सकता है। ऐसा नहीं है, इतना भी समय नहीं लगता। तो,  बिना देरी लगाए जानते हैं कि बूंदी के लड्डू कैसे बनाएं।

बूंदी के लड्डू बनाने की विधि-bundi ke laddu banane ki vidhi in hindi

घर पर बूंदी के लड्डू बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए बस चने का आटा, घी, दूध, केसर, संतरे का रंग और चीनी ले लें।  इसके साथ ही इसे ऊपर से सजाने के लिए काजू, इलायची और खीरे का बीज भी ले सकते हैं।

bundi ke laddu recipe

Image Source : SOCIAL

bundi ke laddu recipe

स्वतंत्रता दिवस पर पतंग उड़ाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना होगा नुकसान

बूंदी के लड्डू कैसे बनाएं-How to make bundi ke laddu

अब सबसे पहले चने के आटे को दूध और केसर में मिलाकर एक बैटर तैयार कर लें। इसे ऐसा होना चाहिए कि ये पतला हो पर पानी जैसा नहीं। अब  1 पैन में घी को गर्म होने के लिए रख दें। अब एक छन्नी के जरिए इसे बूंदी को घी में डालें। इस दौरान इसे जल्दी-जल्दी चलाएं। हल्की आंच पर इसे तब तक फ्राई करें जब तक इनका रंग हल्का भूरा न हो जाएं। फिर साइड में एक पेपर रखें और इसी में बूंदी के लड्डू डालते जाएं। अब दूसरी तरह चीनी और पानी को मिलाकर एक चाशनी तैयार कर लें। साथ ही इसमें संतरे का रंग मिलाएं। 

दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगा देंगी ये Independence Day Wishes, शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे

अब इसमें बूंदी, इलायची और ड्राई फ्रूट्स सभी चीजों को डालकर मिक्स करें। लगभग 10 मिनट के बाद इसमें ऊपर से थोड़ा गर्म पानी डालें और इसे 40 मिनट से ज्यादा ढक कर रख दें। इसके बाद अपने हाथों पर हल्का सा ही लगाएं और बूंदी के लड्डू बनाना शुरू करें। जब कुछ लड्डू बनकर तैयार हो जाएं तो इस पर खीरे के बीज चिपका दें और सर्व करें। आप इसे लंबे समय तक रखने के लिए फ्रिज में भी रख सकते हैं। तो, बस तैयार हो गई आपकी बूंदी की लड्डू। अब इसे दिनभर खाएं और लोगों को खिलाएं। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments